समाचार

एक चिकित्सक के भरोसे चल रही थी ओपीडी, कतार लगाए खड़े रहे मरीज

जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सक अवकाश पर, दो काम से थे बाहर, परेशान होते रहे मरीज

शाहडोलJun 20, 2024 / 11:27 am

Ramashankar mishra

एक चिकित्सक के भरोसे चल रही थी ओपीडी, कतार लगाए खड़े रहे मरीज
जिला चिकित्सालय के दो चिकित्सक अवकाश पर, दो काम से थे बाहर, परेशान होते रहे मरीज
शहडोल. जिला चिकित्सालय में बुधवार को अव्यवस्था की स्थिति निर्मित रही। यहां चिकित्सकों के अधिकांस चेंबर खाली रहे। ऐसे में मरीज परेशान होते नजर आए। सिर्फ एक वरिष्ठ चिकित्सक के भरोसे ओपीडी का संचालन हो रहा था। ऐसे में मरीज कतार लगाए अपनी बारी के आने का इंतजार करते नजर आए। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के दो मरीज अवकाश पर हैं। वहीं दो अन्य चिकित्सक किसी काम से बाहर गए हुए थे। ऐसे में सभी मरीजों के इलाज का जिम्मा एक चिकित्सक पर आ गया। मरीजों की संख्या काफी होने की वजह से चिकित्सक के चेंबर के सामने काफी भीड़ एकत्रित रही। उल्लेखनीय है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके चलते जिला चिकित्सालय में दबाव बढ़ गया है। बुधवार को डॉ अब्दुल वसीम व डॉ बीसी पाण्डेय के अवकाश पर होने की वजह से स्थिति और बिगड़ गई। ओपीडी में डॉ गंगेश टांडिया व डॉ वैशाली द्विवेदी के अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे। वहीं डॉ भूपेन्द्र सिंह व डॉ मुकुन्द चतुर्वेदी बाहर गए हुए थे। ओपीडी में चिकित्सकों के चेम्बर खाली देख सभी मरीज डॉ गंगेश टांडिया के पास पहुंच गए। दोपहर तक मरीजों की लंबी कतार लगी रही।

Hindi News / News Bulletin / एक चिकित्सक के भरोसे चल रही थी ओपीडी, कतार लगाए खड़े रहे मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.