bell-icon-header
समाचार

मतगणना के दिन सीइओ बंगला से कॉलेज तिराहा तक रहेगा नो व्हीकल जोन

छतरपुर. 4 जून को लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को निर्विघ्न, सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन के लिए 4 बजे तक यातायात मार्ग को डायवर्ट, प्रतिबंधित और वन-वे किया गया है। सुव्यवस्थित यातायात हेतु प्रतिबन्धित क्षेत्र, वन-वे मार्ग, डायवर्सन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है, ताकि शहर के […]

छतरपुरJun 03, 2024 / 10:48 am

Dharmendra Singh

रुट मैप

छतरपुर. 4 जून को लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को निर्विघ्न, सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालन के लिए 4 बजे तक यातायात मार्ग को डायवर्ट, प्रतिबंधित और वन-वे किया गया है। सुव्यवस्थित यातायात हेतु प्रतिबन्धित क्षेत्र, वन-वे मार्ग, डायवर्सन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है, ताकि शहर के लोगों को आने जाने में परेशानी न हो।

नो व्हीकल जोन व वन वे मार्ग


जिला पंचायत सीइओ बंगला तिराहा पन्ना नाका के पास से कॉलेज तिराहा के बीच सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। छोटे 4 पहिया वाहन को चौबे कॉलोनी मोड़ से डायवर्ट किया जाएगा। कॉलेज तिराहा से मैथिलीशरण गुप्त चौराहा (आरआई बंगला) तक वन वे रहेगा। आरआई बंगला चौराहा से कॉलेज तिराहा एवं छत्रसाल चौक जाने वाले वाहन महल तिराहा होते हुए जाएंगे।

ये है डायवर्सन प्लान


मतगणना के दौरान आकाशवाणी चौराहे- छत्रसाल चौराहा-पन्ना नाका-रेलवे स्टेशन- रुद्राक्ष होटल तक सभी प्रकार के भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पन्ना रोड एवं राजनगर रोड बाया विक्रमपुर से बस स्टैंड की ओर जाने-आने वाले वाहन महोबा अंडरब्रिज बाइपास होते हुए आवागमन करेंगे। सागर एवं नौगांव रोड से पन्ना जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड- महोबा अन्डरब्रिज होते हुए फोरलेन हाइवे से जाएंगे। पन्ना की ओर से सागर, बस स्टैंड तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन महोबा अन्डर ब्रिज से बस स्टैंड होते हुए जाएंगे।

ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था


महाराजा छत्रासाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परिसर में लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवारों के एजेंट, प्रतिनिधि के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। महाराजा कॉलेज पार्किंग में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी वाहनों की पार्किंग करेेंगे। लोकसभा निर्वाचन के उम्मीदवार एवं मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हॉकी ग्राउंड में रहेगी। मेला ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था वैकल्पिक पार्किंग के रूप में रहेगी।

Hindi News / News Bulletin / मतगणना के दिन सीइओ बंगला से कॉलेज तिराहा तक रहेगा नो व्हीकल जोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.