scriptसरिस्का के बफर एरिया में चल रहे 33 होटलों को दिया नोटिस | Patrika News
समाचार

सरिस्का के बफर एरिया में चल रहे 33 होटलों को दिया नोटिस

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) की सुनवाई के बाद प्रशासन से लेकर वन विभाग हरकत में आ गया है। सरिस्का क्रिटिकल टाइगर हैबीटेट (सीटीएच) की जमीन के म्यूटेशन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। यह कार्य एनजीटी के आदेश मिलने के 15 दिन में पूरा करना होगा।

अलवरJul 06, 2024 / 11:35 am

susheel kumar

alwar ke sariska century ka board

-व्यावसायिक गतिविधियां बंद करने से लेकर नए निर्माण पर लगाई रोक, सात सितारा होटल भी इसमें शामिल

– राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की नहीं ली अनुमति, सात दिन में होटलों को देना होगा जवाब

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) की सुनवाई के बाद प्रशासन से लेकर वन विभाग हरकत में आ गया है। सरिस्का क्रिटिकल टाइगर हैबीटेट (सीटीएच) की जमीन के म्यूटेशन को लेकर मंथन शुरू हो गया है। यह कार्य एनजीटी के आदेश मिलने के 15 दिन में पूरा करना होगा। इसी के साथ होटल-रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि की भी सर्वे रिपोर्ट आना शुरू हो गई हैं। पहली कड़ी में करीब 33 होटलों का नोटिस जारी किए गए हैं। सात दिन में जवाब मांगा गया है। फिलहाल सभी व्यावसायिक गतिविधियों व निर्माण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
राजस्थान पत्रिका की ओर से अभियान चलाने के बाद एनजीटी में जनहित याचिका दायर की गई। उसके बाद प्रशासन ने सर्वे शुरू करवाया। सभी एसडीएम को सर्वे का नोडल अधिकारी बनाया गया। राजस्व विभाग के अलावा वन, पुलिस, खान आदि विभागों ने मिलकर सर्वे किया। अजबगढ़ व अलवर रेंज के बफर व सीटीएच (एक किमी की परिधि के अंदर) एरिया में बने होटलों का सर्वे पूरा हो गया है। इसी के साथ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अजबगढ़ रेंज ने शुरू कर दी। यह कार्रवाई सहायक वन संरक्षक वन्यजीव जमवारामगढ़ कार्यालय की ओर से की गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि व्यावसायिक गतिविधियां बंद कर दें। नया निर्माण न किया जाए। टहला व अकबरपुर रेंज के सर्वे की रिपोर्ट प्रशासन के पास आना बाकी है।
वन विभाग के अफसर भी नपेंगे

सरिस्का में तैनात रहे अधिकारियों ने कुछ प्रतिष्ठानों को स्थानीय स्तर पर एनओसी दे दी जबकि उन्हें पता था कि एरिया सीटीएच व बफर का है। अब यह अधिकारी भी लपेटे में आएंगे।
अजबगढ़-जमवारामगढ़ रेंज ने इन होटलों को जारी किए नोटिस

अमन बाग रिसॉर्ट : 40 कमरे, 1 रेस्टोरेंट, 1 किचन, 1 स्टाफ क्वार्टर, 2 कॉमन स्विमिंग पूल, 16 स्विमिंग पूल कमरों के साथ अटैच।
सूर्य बाग रिसॉर्ट : 4 कमरे, डायनिंग हॉल, स्विमिंग पूल, बैंकेट हाल।

चौखीबाड़ी रिसॉर्ट : निजी मकान 2500 वर्ग फीट में, टेंट 6, कच्चे कमरे इको फ्रेंडली 5, पक्के कमरे 2, स्विमिंग पूल निर्माणाधीन।
लाल बाग पैलेस : 5 कमरे

होटेल वाशु भानगढ़ : ग्राउंड फ्लोर में ओपन हॉल, प्रथम फ्लोर में किचन, 5 कमरे विद लैटबाथ, द्वितीय फ्लोर पर 1 कमरा विद लैटबाथ।

होटल राज रिसॉर्ट : बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन हॉल, डायनिंग हाॅल, प्रथम फ्लोर में 6 कमरे लैटबाथ के साथ।
द रॉयल कल्याण पैलेस भानगढ़ : बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन, लैटबाथ व स्टाफ रूम प्रथम तल पर, 8 कमरे, द्वितीय फ्लोर में 2 कमरे।

सरिस्का टिंबर होटल : 7 कमरे, स्टाफ रूम।
वनप्रिय होटल : 2000 वर्ग फीट में मकान। 4 कमरे लैटबाथ के साथ।

अलवर सिलीसेढ़ एरिया के प्रतिष्ठान

रतन विलास सरिस्का रिसॉर्ट : 39 पक्के कमरे, 1 स्वीमिंग पूल, 1 रेस्टोरेंट, 6 स्टाफ रूम, 1 किचन, लॉन, 1.80 हैक्टेयर में चारदीवारी।
देशीठाठ रिसॉर्ट : 42 पक्के कमरे, 1 रेस्टोरेंट, 1 स्वीमिंग पूल, 1 किचन, गार्डन, कुआं, वाहन पार्किंग, वेटिंग एरिया, 1.40 हैक्टेयर में चारदीवारी।

मेधावन रिसॉर्ट : 7 पक्के कमरे, 1 रेस्टोरेंट, 2 किचन, 0.30 हैक्टेयर में चारदीवारी।
नमन बार : 3 कॉटेज, 9 कमरे, 1 स्वीमिंग पूल, 1 किचन, गार्डन, वाहन पार्किंग, 1.29 हैक्टेयर में चारदीवारी।

नटनी हैरिटेज रिसॉर्ट : निर्माणाधीन 4 कॉटेज, तीन बड़ी बिल्डिंग, 1.48 हैक्टेयर में चारदीवारी।
द जंगल लेप : 3 पक्के कमरे, स्टाफ के 2 कमरे, 2 कॉटेज, 5 टेंट

राजस्थान होटल एंड रेस्टोरेंट : 5 कमरे, 1 हॉल, एक किचन, 1 रिसेप्शन रूम, 1 लॉन रकबा 0.0425 हैक्टेयर।
ताज ग्रुप : यहां चारदीवारी की हुई है। वर्तमान में मौके पर रिसॉर्टनुमा बना हुआ है।

रामबिहारी पैलेस होटल : 17 पक्के कमरे, 1 स्विमिंग पूल, 1 रेस्टोरेंट, किचन, वेटिंग हॉल, ऑफिस रूम, दो गार्डन, 1.32 हैक्टेयर में चारदीवारी।
बाबा होटल : 6 पक्के कमरे, 1 पक्का हॉल, 1 गार्डन, 0.11 हैक्टेयर चारदीवारी।

सासू की ढाणी : 10 पक्के कमरे, 1 पक्का हॉल, 0.025 हैक्टेयर में चारदीवारी।

गुप्ता झील रेस्टोरेंट : 8 पक्के कमरे, 1 किचन, 1 हॉल, 0.015 हैक्टेयर में चारदीवारी।
आरटीडीसी होटल : 10 कमरे, 1 रेस्टोरेंट, 1 बार, 1 स्टाफ रूम, 1 किचन, रकबा 0.12 हैक्टेयर में चारदीवारी।

नीलकमल झील रेस्टोरेंट : 4 पक्के कमरे, 2 टीनशेड, 1 टीनशेड किचिन रकबा 0.0625 हैक्टेयर।
सिलीसेढ़ गेस्ट हाउस : 6 कमरे, 1 स्टाफ रूम, 1 किचिन।

बाघ संरक्षित क्षेत्र, बफर जोन में जो होटल-रेस्टोरेंट सर्वे में आए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
रघुवीर मीणा, सहायक वन संरक्षक वन्यजीव जमवारामगढ़

सरिस्का के सीटीएच व बफर एरिया में बने होटल, रेस्टोरेंट का सर्वे पूरा हो गया है। जिला कलक्टर को फाइल भेज दी गई है। वहां से जो आदेश मिलेंगे उसके बाद कार्रवाई करेंगे।
प्रतीक जुईकर, एसडीएम अलवर

सीटीएच एरिया में बने होटलों का सर्वे लगभग पूरा हो गया है। एक-दो दिन में रिपोर्ट प्रशासन को सौंप देंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

सीमा खेतान, एसडीएम राजगढ़

Hindi News / News Bulletin / सरिस्का के बफर एरिया में चल रहे 33 होटलों को दिया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो