bell-icon-header
समाचार

सेमारी सहायक प्रोग्रामर व व ऋषभदेव में किशोर की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व ड्यूटी कर घर लौट रहे सहायक प्रोग्रामर को चाकू मार कर बैग छीनकर भागने व ऋषभदेव में सत्रह साल के किशोर रणजीत मीणा को चाकू मार कर घायल करने के बाद दोनों की हत्या का खुलासा सलूम्बर एसपी अरशद अली ने किया। हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उदयपुरJun 09, 2024 / 02:50 am

surendra rao

पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी। पत्रिका

उदयपुर. सेमारी. थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व ड्यूटी कर घर लौट रहे सहायक प्रोग्रामर को चाकू मार कर बैग छीनकर भागने व ऋषभदेव में सत्रह साल के किशोर रणजीत मीणा को चाकू मार कर घायल करने के बाद दोनों की हत्या का खुलासा सलूम्बर एसपी अरशद अली ने किया। हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों की हत्या करना कबूल किया है। वहीं, खेरवाड़ा व डूंगरपुर क्षेत्र में दर्जनों वारदात करना भी कबूल की।
एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बडी वारदात को पुलिस ने एक चैलेंज के रूप में लेकर एएसपी अशोक कुमार, डिप्टी मदन लाल विश्नोई, सेमारी थानाधिकारी गजवीर सिंह व साइबर टीम की अलग-अलग टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों ने चंदोड़ा के निकट पवन नाम के लड़के से फोन लूटा। बाद में सेमारी आने के बाद सहायक प्रोग्रामर को चाकू मारकर बैग लूट लिया। इसके बाद ऋषभदेव में तेज गति से बाइक का कट मारने पर उसके द्वारा टोके जाने पर बाइक घुमा कर रणजीत के कान के पीछे चाकू मारकर फरार हो गए। सेमारी में घटना के बाद कस्बे में सीसीटीवी चेक कर आगे बढ़ रही पुलिस टीम को जोधपुरिया में पवन द्वारा मोबाइल लूट की बात बताने पर पुलिस को उस मोबाइल की लोकेशन से लीड मिली। इस पर एक आरोपी को बंजारिया खेरवाड़ा व दूसरे आरोपी डूंगरपुर जिले से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों की हत्या के मामले में खानिया लिमडी पुलिस थाना खेरवाडा निवासी अशोक (23) पुत्र शांतिलाल अहारी, बंजारिया पुलिस थाना खेरवाडा निवासी रोहित उर्फ पिन्टु (24) पुत्र रामलाल डामोर, उपला फला कारछा पुलिस थाना खेरवाडा निवासी रवि (20) पुत्र कान्तिलाल मीणा को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों गिरफ्तार करने में साइबर सेल सलूम्बर की विशेष भूमिका रही। वहीं, पुलिस थाना खेरवाडा की टीम ने भी सहयोग किया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल

गठित टीम में वृताधिकारी वृत सराडा मदनलाल बिश्नोई, थानाधिकारी गजवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्दुलाल सउनि, हेड कांस्टेबल गोपाल जोशी, सज्जन सिंह, कान्तिलाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, अशोक, प्रहलाद सिंह, भरत, राजेन्द्र, हितेश, प्रवीण, सुमित, सत्यपाल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मनीष, विकास, भानुप्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, भरत, मधुसुदन सिंह, कुशाल सिंह, प्रियंका, नैना, शम्भु सिंह, हेमेन्द्र सिंह, अजयपाल सिंह, मेहताब सिंह, धर्मवीर सिंह, कृष्ण कुमार, विजेन्द्र सिंह, चालक दिनेश कुमार, साइबर सेल से ईश्वर सिंह, हितपाल सिंह, हेमेन्द्र सिंह, थाना खेरवाडा से किशोर कुमार, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, अनुज, अंशुल शामिल रहे।
गठित टीम का होगा सम्मान

एसपी अरशद अली ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को डीजीपी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। सलूम्बर जिले के छोटा होने के बाद भी कर्मठता से कार्य करते हुए बड़ा खुलासा किया गया। मृतक की पत्नी भावना पुलिस कांस्टेबल होकर सलूम्बर पुलिस लाइन में ड्यूटी करती हैं। भावना ने पति का शोक होने के बावजूद हिम्मत रखते हुए समय-समय पर पुलिस को कई साक्ष्य उपलब्ध करवाकर अपना फर्ज निभाया।

Hindi News / News Bulletin / सेमारी सहायक प्रोग्रामर व व ऋषभदेव में किशोर की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.