scriptMPPSC परीक्षा 2024 : 44.71 % परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा | MPPSC Exam: 44.71% candidates skipped the exam | Patrika News
समाचार

MPPSC परीक्षा 2024 : 44.71 % परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा

पांच केंद्रों पर 1,807 परीक्षार्थी में से 999 अनुपस्थित, पहली की तुलना में दूसरी पॉली में 9 अधिक रहे अनुपस्थित

खंडवाJun 25, 2024 / 12:09 am

Rajesh Patel

पांच केंद्रों पर 1,807 परीक्षार्थी में से 999 अनुपस्थित, पहली की तुलना में दूसरी पॉली में 9 अधिक रहे अनुपस्थित

केंद्रों पर 1807 परीक्षार्थी में से 999 अनुपस्थित रहे

नीट का पेपर लीक होने के बाद रविवार को राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सख्ती रही। पांच केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। केंद्रों पर 1807 परीक्षार्थी में से 999 अनुपस्थित रहे। इस हिसाब 44.71 % अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पॉली में 495 और दूसरी पॉली में 504 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर निकिता मंडलोई ने बताया कि 5 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
बाल से निकलवाए बक्कल

केंद्रों पर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के जूते-मोजे बाहर उतरा दिए। चेकिंग के दौरान महिला अभ्यर्थियों से बाल से बक्कल बाहर निकलवाने के साथ उनके जूड़े खुलवा दिए। गेेट पर ही हाथ में पहने कलावा को कैंची से काट कर प्रवेश दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
गेट पर रंगीन पेन बाहर कराए

जीडीसी गेट पर चेकिंग के दौरान पेन पारदर्शी नहीं होने पर प्रवेश पर रोक दिया गया। गेट पर शिक्षक और अभ्यर्थी के बीच नियम को लेकर बहस हो गई। समझाइस के बाद पेन को बाहर रखवाया गया। इसी तरह अन्य केंद्रों पर भी प्रवेश के दौरान मामूली कहासुनी हुई।
पहली पॉली में पेपर सरल, दूसरी पॉली में छकाया

परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर अच्छा गया है। अंक अधिक मिलेंगे। पहली पॉली के प्रश्न सरल रहे। दूसरी पॉली में कई प्रश्न उलझाने वाले रहे। अधिकतर छात्रों ने कहा कि अंक अधिक मिलेंगे। अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी की रही।

Hindi News/ News Bulletin / MPPSC परीक्षा 2024 : 44.71 % परीक्षार्थी ने छोड़ी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो