bell-icon-header
समाचार

अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी, एक करोड़ 30 लाख रुपए की जमीन कराई मुक्त

गुरुनानक स्कूल के पीछे मड़ाहार में बुधवार को १३ हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई।

दमोहJun 19, 2024 / 08:02 pm

आकाश तिवारी

-मड़ाहार क्षेत्र की १३ हजार वर्ग फीट जमीन का मामला
दमोह. गुरुनानक स्कूल के पीछे मड़ाहार में बुधवार को १३ हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई। दोपहर को प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम आरए बागरी और तहसीलदार मोहित जैन मुख्य रूप से मौजूद थे। जानकर हैरानी होगी कि इस सरकारी जमीन की कीमत करीब एक करोड़ तीस लाख रुपए बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार यहां की सरकारी जमीन पर अनीस ऊर्फ मासूम खान ने कब्जा कर रखा था। उसके द्वारा बकायदा इस जमीन पर एक मकान बनाया था। बाउंड्री बाल, गेट, टॉयलेट और गोदाम बना रखी थी। इसकी शिकायत काफी समय से की जा रही थी। मामला तहसील न्यायालय दमयंती नगर में चल रहा था। बताया जाता है कि ६ जून को बेदखली के आदेश तहसीलदार ने दिए थे। लेकिन संबंधित द्वारा कब्जा न हटाए जाने पर प्रशासन ने जेसीबी की मदद से कब्जे को हटाया। दोपहर को जब टीम पहुंची तो मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर, विरोध की स्थिति की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
एसडीएम के निर्देश पर जेसीबी से मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई। करीब तीन घंटें चल कार्रवाई चली।
तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि काफी समय से अवैध कब्जा था। संबंधित को कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे। पर कब्जा न हटाए जाने की स्थिति में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया है।

Hindi News / News Bulletin / अवैध अतिक्रमण पर चली जेसीबी, एक करोड़ 30 लाख रुपए की जमीन कराई मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.