bell-icon-header
समाचार

Indonasia Open: लक्ष्य सेन क्वारफाईनल में, ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी बाहर

जापानी खिलाड़ी के पास लक्ष्य का कोई तोड़ नहीं था। वह गलतियां करते रहे और दूसरा गेम भी गंवा बैठे। लक्ष्य का अगला मुकाबला शुक्रवार को दूसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से होगा।

नई दिल्लीJun 06, 2024 / 06:20 pm

Siddharth Rai

भारत के लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया ओपन 2024 बीडब्लूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाये रखते हुए गुरूवार को पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। लक्ष्य ने जापान के केन्ता निशिमोतो को राउंड 16 में 21-9, 21-15 से पराजित किया। लक्ष्य ने शक्तिशाली क्रॉस कोर्ट स्मैश, शानदार प्लेसमेंट से पहले गेम में 4-0 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जापानी खिलाड़ी के पास लक्ष्य का कोई तोड़ नहीं था। वह गलतियां करते रहे और दूसरा गेम भी गंवा बैठे। लक्ष्य का अगला मुकाबला शुक्रवार को दूसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से होगा। महिला युगल में ट्रीसा और गायत्री को जापानी जोड़ी मायु मात्सुमोतो और वकाना नगाहारे से हार का सामना करना पड़ा।
ट्रीसा और गायत्री को एक घंटे 15 मिनट के मुकाबले में 21-19, 19-21,19-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी पहला गेम जीतने के बाद अपनी लय को बरकरार नहीं रख पायी।

Hindi News / News Bulletin / Indonasia Open: लक्ष्य सेन क्वारफाईनल में, ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.