bell-icon-header
समाचार

कोबरा से भी जहरीला इंसान, रेस्क्यु के दौरान स्नेक कैचर को डसने वाले सांप की मौत

कहते हैं बुंदेलखंड क्षेत्र में पाया जाने वाल ब्लैक कोबरा सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप है। यदि कोबरा किसी को डस ले तो जहर इतनी तेजी से शरीर में फैलता है कि व्यक्ति किसी से पानी मांगने की भी स्थिति में नहीं रहता। बुंदेलखंड में यह कहावत भी प्रचलित है कि करिया को काटो पानी वी नईं मांगत।

सागरAug 02, 2024 / 06:19 pm

Madan Tiwari

युवक को डसने के बाद कोबरा सांप की मौत

नरयावली में सामने आया अजीबो-गरीब मामला, – 14 दिन पुरानी घटना, मेमो थाने पहुंचा तब सामने आई बात

सागर. कहते हैं बुंदेलखंड क्षेत्र में पाया जाने वाल ब्लैक कोबरा सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप है। यदि कोबरा किसी को डस ले तो जहर इतनी तेजी से शरीर में फैलता है कि व्यक्ति किसी से पानी मांगने की भी स्थिति में नहीं रहता। बुंदेलखंड में यह कहावत भी प्रचलित है कि करिया को काटो पानी वी नईं मांगत। यानी उसकी कुछ ही समय में मौत होना तय माना जाता है, लेकिन पहली बार एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक को डसने के बाद कोबरा सांप की मौत हो गई और युवक इलाज के बाद भी स्वस्थ है। इसके बाद कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति कोबरा सांप के जहर से भी जहरीला है।

– यह है मामला

हम बात कर रहे हैं, नरयावली में सामने आए मामले की। जहां जहां रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप ने उसे पकडऩे वाले 22 वर्षीय स्नेक कैचर को डस लिया। स्नेक कैचर ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और कोबरा को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। कोबरा का जहर शरीर में फैलने से उसे बेहोशी छाई तो परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके बाद युवक तो स्वस्थ हो गया, लेकिन उसे डसने वाले कोबरा सांप की मौत हो गई। घटना 14 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इसका पता नरयावली थाने में शुक्रवार को अस्पताल से पहुंचे मेमो के बाद सामने आई। घटना के संबंध में पुलिस ने भी स्नेक कैचर के बयान लिए हैं।

– दो बार मारे फन

जानकारी के अनुसार सागर-खुरई मार्ग पर नरयावली में मुख्य मार्ग स्थित बेरियर के पास 18 जुलाई को कोबरा सांप देख लोगों ने स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार को बुलाया। चंद्रकुमार मौके पर पहुंचा और उसने सांप को पकड़ लिया, लेकिन रेस्क्यु के दौरान कोबरा ने फन मारे, जिससे उसके दोनों हाथों के अंगूठों में दांत लगे। सांप के डसने के बाद परिजनों ने चंद्रकुमार को इलाज के लिए भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्वस्थ्य होने के बाद चंद्रकुमार की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।

– जहर के कारण दोनों हाथ काले पड़े

नरयावली थाना पुलिस की पूछताछ में स्नेक कैचर चंद्रकुमार अहिरवार ने बताया कि घटना 18 जुलाई की है। लोगों के बुलाने पर सांप पकडऩे गया, जहां 5 फीट लंबा कोबरा पकड़ा। रेस्क्यु के दौरान सांप ने दो बार फन मारे जो दोनों हाथ के अंगूठे में लगे। उसने बताया कि सांप पकडऩे के बाद एक डिब्बे में रखा था, लेकिन उसकी मौत हो गई। हालांकि सांप का जहर चढऩे से चंद्रकुमार के दोनों हाथ के पंजे काले पड़ गए हैं और स्किन भी जलकर निकल गई है। फिलहाल हाथों में मामूली सूजन है, लेकिन युवक स्वस्थ्य है।
हम बात कर रहे हैं, नरयावली में सामने आए मामले की। जहां जहां रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप ने उसे पकडऩे वाले 22 वर्षीय स्नेक कैचर को डस लिया। स्नेक कैचर ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और कोबरा को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। कोबरा का जहर शरीर में फैलने से उसे बेहोशी छाई तो परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके बाद युवक तो स्वस्थ हो गया, लेकिन उसे डसने वाले कोबरा सांप की मौत हो गई। घटना 14 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इसका पता नरयावली थाने में शुक्रवार को अस्पताल से पहुंचे मेमो के बाद सामने आई। घटना के संबंध में पुलिस ने भी स्नेक कैचर के बयान लिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / कोबरा से भी जहरीला इंसान, रेस्क्यु के दौरान स्नेक कैचर को डसने वाले सांप की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.