scriptयात्रियों के लिए खुशखबरी: जल्द खत्म शुरू होगी मदुरै-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन | Patrika News
समाचार

यात्रियों के लिए खुशखबरी: जल्द खत्म शुरू होगी मदुरै-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Vande Bharat Express

चेन्नईJun 28, 2024 / 03:05 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Vande bharat express

मदुरै. जल्द ही मदुरै- बेंगलूरु के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। दक्षिण रेलवे ने हाल ही में इस रूट पर वंदे भारत की सेवा के ऐलान के बाद इसका सफल ट्रायल भी किया था। इस सेवा की शुरुआत 20 जून को होनी थी मगर 17 जून को पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे के बाद इसे टाल दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि अब जुलाई में बेंगलूरु से मदुरै के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी, हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

ये होगा रूट और टाइम टेबल

वंदे भारत एक्सप्रेस मदुरै रेलवे स्टेशन से सुबह 5.15 बजे चलेगी और फिर दोपहर 1.15 बजे बेंगलूरु पहुंच जाएगी। इसके बाद वापसी के समय वंदे भारत बेंगलूरु रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.45 पर चलेगी और फिर शाम पांच बजे सेलम स्टेशन पहुंचेगी। रात 8.20 बजे तिरुचि और फिर रात 10.25 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। बेंगलूरु-मदुरै वंदे भारत ट्रेन भी अन्य वंदे भारत की तरह आठ कोच वाली हो सकती है।
vande bharat express

Hindi News/ News Bulletin / यात्रियों के लिए खुशखबरी: जल्द खत्म शुरू होगी मदुरै-बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो