bell-icon-header
समाचार

फायरिंग : सीसीटीवी कैमरे से हमलावरों की पहचान

– रिद्धि सिद्धि मॉल में फायरिंग की घटना में चार आरोपी गिरफ्तार
फायरिंग की वारदात: सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हमलावरों की हुई पहचान

श्री गंगानगरMay 30, 2024 / 12:26 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर. रिद्धि सिद्धि मॉल में मामूली से कहासुनी के बाद फायरिंग करने की वारदात होने के मामले में आखिर सदर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग में दो जने घायल हो गए थे। पुलिस की जांच टीमों ने रिद्धि सिद्धि मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियोें की पहचान कर दबिश दी। सदर थानाधिकारी रमेश कुमार न्यौल ने बताया कि एसआई हंसराज की अगुवाई में गठित जांच दल ने इस मामले में सादुलशहर वार्ड छह निवासी 24 वर्षीय अंकुश चालिया पुत्र जगदीश चालिया, पुरानी आबादी कृष्णा मंदिर वार्ड 14 निवासी 31 वर्षीय शेखर मीणा पुत्र धर्मवीर मीणा, पुरानी आबादी वार्ड न 16 नजदीक रा0उ0मा0 विधालय नम्बर दो निवासी प्रियांशु यादव पुत्र अजय यादव, हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव तामसपुरा निवासी 22 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र रामप्रताप को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 26.मई को परिवादी गांव मिर्जेवाला के चक 9 क्यू निवासी गुरप्रीत सिह पुत्र अमरजीत सिह कम्बोज सिख ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भतीजा अनमोल सिह व उसके दोस्त प्रबलजोत सिह, जोबनदीप सिह, युवराज सिंह, ऐशवीर, खुश, गौरव अपने अन्य दोस्तों के साथ रिद्धि सिद्धि मॉल मे घूमने के लिए गया था। वहां पर आरोपियों मनोज चौधरी, प्रियांशु यादव, अजय बामनिया, अंकुश चालिया, शेखर मीणा, अशुंल नन्दीवाल, योगेश गोदारा, सुमित जाखड अन्य 10-15 लोग आए और उसके भतीजे व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की। इन लोगों ने फायरिंग भी की। इससे अनमोल के छर्रे लगे और प्रबलभोज सिंह के सिर पर चोटें आई। इन दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उसके भतीजे व उसके दोस्तों की लग्जरी कार को भी तोड़ दिया। इस पर आईपीसी की धारा 307 में मामला दर्ज कर जांच एसआई हंसराज को दी गई।


इसलिए हुआ था मॉल में झगड़ा


इस घटना के संबंध में परस्पर मामले में टांटिया यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रही दो लड़कियों की ओर से मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया गया कि वे दोनों अपने सहपाठियों के साथ मूवी देखने गई थी, जब रिद्धि सिद्धि के मॉल के बाहर बैठकर खाना खा रही थी तो एक लग्जरी गाड़ी में आए युवकों ने उन पर फब्तियां कसी और उनके हाथों से खाना खाने की छीना झपटी करने लगे। इन युवकों में प्रभजोत, नवदीप, गौरव, यश, तुषार, अनमोल, युवराज, जोवनप्रीत, एश, कुश आदि शामिल थे। उन्होंने अपने जानकार को वहां बुलाया तो इससे हाथापाई को उतारू हो गए।

Hindi News / News Bulletin / फायरिंग : सीसीटीवी कैमरे से हमलावरों की पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.