bell-icon-header
समाचार

अंतिम संस्कार के लिए रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, तेरह घायल

Tamilnadu

चेन्नईMay 31, 2024 / 03:22 pm

PURUSHOTTAM REDDY

रानीपेट. रानीपेट में पुराने बस टर्मिनल के पास गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए रखे गए पटाखों में विस्फोट होने से सात महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गए। रानीपेट पुलिस ने बताया कि के. सरस्वती अम्माल (95) के अंतिम संस्कार के लिए रखे गए पूरे पटाखे परिवार के सदस्यों द्वारा जलाए गए पटाखों की चिंगारी से फट गए। स्थानीय निवासियों की सूचना पर दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे और छह सदस्यीय दमकलकर्मियों की टीम ने आग बुझाई।

घायलों को दमकलकर्मियों और पुलिस ने वालाजाह स्ट्रीट स्थित रानीपेट सरकारी अस्पताल पहुंचाया। रानीपेट सरकारी अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी जे. उषा नंदिनी ने बताया कि घायलों का शरीर 10 से 30 फीसदी तक झुलस गया है और सभी को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है। रानीपेट शहर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिला कलक्टर वालारमती और जिला पुलिस अधीक्षक किरण श्रुति ने घायलों से मुलाकात की।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / अंतिम संस्कार के लिए रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, तेरह घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.