bell-icon-header
समाचार

Lok Sabha Election Result 2024 – बाड़मेर में त्रिकोण मुकाबले को लेकर उत्साह, रविन्द्रसिंह की परिणाम को लेकर उत्सुकता सबसे ज्यादा

मतगणना प्रारंभ हो चुकी है। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है। इस बीच सबसे ज्यादा उत्सुकता त्रिकोण की रोचकता लाने वाले निर्दलीय रविन्द्रसिंह भाटी के परिणाम को लेकर हैै। बाड़मेर शहर में सुबह से ही पुलिस ने मतगणना स्थल कॉलेज ग्राउण्ड के एक किलोमीटर के दायरे तक जवान तैनात कर दिए है।

बाड़मेरJun 04, 2024 / 09:59 am

Ratan Singh Dave

module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (0.4138889, 0.4138889);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 125.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;

प्रदेश की सबसे हॉटशीट बाड़मेर जैसलमेर में चुनाव परिणामों को लेकर उत्सुकता व बेसब्री हद पर है। यहां त्रिकोण का मुकाबला है। मतगणना प्रारंभ हो चुकी है। पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है। इस बीच सबसे ज्यादा उत्सुकता त्रिकोण की रोचकता लाने वाले निर्दलीय रविन्द्रसिंह भाटी के परिणाम को लेकर हैै। बाड़मेर शहर में सुबह से ही पुलिस ने मतगणना स्थल कॉलेज ग्राउण्ड के एक किलोमीटर के दायरे तक जवान तैनात कर दिए है। यहां आवागमन प्रतिबंधित है। पोलिंग एजेंट को सुबह 6 बजे से ही प्रवेश करवाना प्रारंभ कर दिया है। यहां पर त्रिकोण के मुकाबले में भाजपा से कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनिवाल और निर्दलीय रविन्द्रसिंह भाटी मैदान में है। कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। रविन्द्र के परिणाम को लेकर उत्सुकता हालांकि सभी प्रत्याशियों के अपने समर्थक है और उनके परिणाम को लेकर बेसब्री है लेकिन निर्दलीय रविन्द्रसिंह भाटी ने इस मुकाबले को रोचक बना दिया है। त्रिकोण में आए इस मुकाबले में रविन्द्र की फैन फॉलोवर्स पूरे देश में होने से वे यूथ आइकॉन की तरह चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में उनके परिणाम को जानने के लिए लोगों में बेसब्री ज्यादा है। निर्दलीय के तौर पर शिव का चुनाव जीतने के बाद फिर एक बार वे निर्दलीय खड़े हुए है। ऐसे में यह उनका दूसरी बार निर्दलीय का दांव है। त्रिकोण में तीसरे नंबर पर कौन दूसरा सवाल यहां तीसरे नंबर पर कौन का है? तीनों ही प्रत्याशियों में से मुख्य दलों के दोनों प्रत्याशियों को चिंता इस बात की है कि तीसरे नंबर पर कौन रहेगा। ज्यादा फिक्र भाजपा को है। ऐसे में भाजपा से यहां केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी चुनाव लड़ रहे है। उनके लिए त्रिकोण मुकाबले में चिंता रही है।

Hindi News / News Bulletin / Lok Sabha Election Result 2024 – बाड़मेर में त्रिकोण मुकाबले को लेकर उत्साह, रविन्द्रसिंह की परिणाम को लेकर उत्सुकता सबसे ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.