scriptRailway Track: इलेक्ट्रिक ट्रेक पर खटाखट दौड़ेंगी ट्रेनें, MP के 3, राजस्थान के 2 जिलों को होगा तगड़ा फायदा | Electric Railway Track: Now trains going to MP Rajasthan will run on electric track | Patrika News
समाचार

Railway Track: इलेक्ट्रिक ट्रेक पर खटाखट दौड़ेंगी ट्रेनें, MP के 3, राजस्थान के 2 जिलों को होगा तगड़ा फायदा

Electric Railway Track: बरखेड़ा, बुधनी होकर आरकेएमपी तक आने वाली तीसरी लाइन पर ट्रैफिक शुरू, रामगंजमंडी रेलवे लाइन पर एक साल के अंदर चलेंगी गाडियां

भोपालMay 30, 2024 / 08:45 am

Ashtha Awasthi

Electric Railway Track

Electric Railway Track

Electric Railway Track: एमपी को राजस्थान के और करीब लाने वाली भोपाल रामगंजमंडी रूट पर अगले साल से ट्रेनें चलाने की तैयारियों तेज हो गई हैं। बरखेड़ा, बुधनी होकर आरकेएमपी आने वाली तीसरी रेलवे लाइन की कमीशनिंग होने के बाद इस पर ट्रैफिक चालू किया गया है। इससे महाराष्ट्र और यूपी के रास्ते भोपाल होकर गुजरने वाले यात्री ट्रेनों की रफ्तार में तेजी आई है।
पश्विम मध्य रेलवे जीएम शोभना बंदोपाध्याय की समीक्षा में ये प्रजेंटेशन भोपाल रेल मंडल की ओर से दिया गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि तीसरी लाइन और रामगंजमंडी प्रोजेक्ट के अलावा अमृत भारत डेवलपमेंट के काम भोपाल स्टेशन पर इसी साल विस्तारित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 24 से 48 घंटे में आ रहा प्री मानसून, 16 जिलों में कराएगा झमाझम बारिश

ये रहेगा रूट (Single Electric Track)

रामगंजमंडी से झालावाड़ होते हुए ट्रेन सिंगल इलेक्ट्रिक ट्रेक पर दौड़ेंगी। झालावाड़ से जूनाखेड़ा, अकलेरा, घाटोली, मप्र का भोजपुर, खिलचीपुर (मैन शहर से दो किमी अंदर स्टेशन रहेगा), राजगढ़, श्यामपुर, बैरागढ़ और भोपाल जाएगी। पहले भोपाल में निशातपुरा और डीआइजी बंगले से होकर लाइन निकलने वाली थी, लेकिन बाद में इसे बदला गया।

एमपी के तीन, राजस्थान के दो जिलों को फायदा

मप्र के भोपाल, सीहोर और राजगढ़ जिले के साथ ही राजस्थान के कोटा और झालावाड़ जिले में इस लाइन से काफी संभावनाएं बढ़ेंगी। इन जिलों में लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। राजगढ़ जिले के किसान ट्रेनों की कनेक्टिविटी बढऩे से अपनी उपज और जिंस इत्यादि दूर स्टेशनों तक ले जा पाएंगे। सभी प्रकार की माल गाडिय़ों की संभावनाएं भी यहां बढ़ेंगी।
भोपाल में सिविल वर्क शुरु हो चुका है। जमीनों का आवंटन भी हो गया है। वर्ष 2025 तक इस रूट पर ट्रैफिक चालू करने के प्रयास जारी हैं। शोभना बंदोपाध्याय, जीएम, पश्चिम मध्य रेलवे

Hindi News/ News Bulletin / Railway Track: इलेक्ट्रिक ट्रेक पर खटाखट दौड़ेंगी ट्रेनें, MP के 3, राजस्थान के 2 जिलों को होगा तगड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो