scriptसीमा पार पाकिस्तान से लगातार आ रही नशे की खेप | Patrika News
समाचार

सीमा पार पाकिस्तान से लगातार आ रही नशे की खेप

– बॉर्डर एरिया में पांच दिन, 45 करोड़ रुपए की नौ किलो हेरोइन जब्त
सीमा पार पाकिस्तान से लगातार आ रही नशे की खेप

श्री गंगानगरJun 13, 2024 / 11:27 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। इलाके के भारत-पाक बॉर्डर से सटे एरिया में इन दिनों नशे की खेप आने की लगातार आवक हो रही हैं। जांच एजेसिंयों को चकमा देकर इस खेप को पंजाब पहुंचाने के लिए ड्रग्स माफिया का नेटवर्क टूट नहीं रहा हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अपना जाल बिछाकर हिन्दुमलकोट से लेकर रायसिंहनगर एरिया तक पिछले पांच दिनों में नौ किलो हेरोइन बरामद कर दो महिला समेत नौ आरोपियों को काबू किया हैं। बरामद की गई हेरोइन की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 45 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई हैं। लंबे समय से ड्रोन तकनीक से पाकिस्तान हमारे देश में नशे की खेप पहुंचाने के लिए सक्रिय है। पिछले पांच दिनों में लगातार हेरोइन की खेप को बरामद कर पुलिस ने कई चौंकाने तथ्य उजागर किए हैं। इस दौरान महिलाएं भी इस तस्करी में अहम भूमिका निभा रही हैं।

ड्रोन से आई खेप में पन्द्रह करोड़ रुपए की हेरोइन

नौ जून:रायसिंहनगर के पास सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई तीन किलो हेरोइन बरामद कर तीन तस्करों को पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपए बताई गई है। रायसिंहनगर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव 75 एनपी के पास दलवीर सिंह उर्फ काला पुत्र गुरमेल सिंह जट सिख व नरेश कुमार पुत्र इन्द्राज मेघवाल को मोटरसाइकिल पर ये दोनों पंजाब से आए तस्कर को हेरोइन की डिलीवरी देने जा रहे थे। इनकी निशानदेही पर पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो से आए तस्कर गुरकरण सिंह पुत्र भगवा सिंह बाजीगर को लग्जरी कार के साथ गिरतार किया गया।

घर से महिला से बरामद हुई तीन किलो हेरोइन

दस जून: समेजा थानांतर्गत गांव 79 एनपी में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला तीन किलो हेराइन के साथ पकड़े गए आरोपी दलवीर सिंह उर्फ काला की पत्नी है। परमजीत कौर उर्फ पम्मी पत्नी दलवीर सिंह निवासी गांव 79 एनपी ने गांव में बने मकान में जमीन में खड्ढा खोदकर हेरोइन दबा रखी है। इस हेरोइन की कीमत भी अन्तराष्ट्रीय बाजार में पन्द्रहकरोड़ आंकी जा रही हैं।

यहां सवा किलो हेरोइन समेत दो काबू

13 जून:हिन्दुमलकोट थाना क्षेत्र गांव 1 सी बडी 21 वर्षीय संदीप सिंह उर्फ सीपी पुत्र सुमिंद्र सिंह और 22 वर्षीय बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्द्र पुत्र सतनाम सिंह के कब्जा दो किलो 370 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) बरामद किया। मोटरसाईकिल भी जब्त किया गया। पूछताछ में खुलासा गया कि बलविंद्र सिंह उर्फ बिन्द्र अपने रिश्तेदार कुलदीप सिंह उर्फ कालू से यह हेरोइन लाया था। यह कालू उर्फ कुलदीप सिंह समेजा कोठी थाना क्षेत्र गांव 44 पीएस का रहने वाला है। प्रारभिंक जानकारी ममें आया हैं। कालू यह हेरोइन की खेप बॉर्डर क्रॉसिंग के दौरान हुई है। बरामद की गई इस हेरोइन की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े बारह करोड़ रुपए हैँ।

महिला समेत तीन भी तस्करों से 585 ग्राम हेरोइन बरामद

13 जून: पुलिस की दूसरी टीम ने गांव एक सी बड़ी पक्की निवासी 27 वर्षीय सुखविन्द्र सिंह उर्फ सूखापुत्र करनैल सिंह और गांव पक्की निवासी 18 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह और एक सी बड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय शिल्पा रानी पत्नी सुखविन्द्र सिंह उर्फ सूखा को काबू किया। इनके कब्जे से 585 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) बरामद किया। एक मोटरसाइकिल जब्त किया। इन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह हेरोइन चिट़टाहिन्दुमलकोटबोर्डर से सटे गांव 3 बी निवासी नानक सिंह से लाए थे। बरामदा इस हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड रुपए हैं। इन दोनों कार्रवाई के संबंध में हिन्दुमलकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें एक की जांच जवाहरनगर और दूसरी सादुलशहर पुलिस को दी गई हैं।

Hindi News / News Bulletin / सीमा पार पाकिस्तान से लगातार आ रही नशे की खेप

ट्रेंडिंग वीडियो