bell-icon-header
समाचार

नैतिक अनुसंधान प्रथाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा

विकास अध्ययन संस्थान का आयोजन

जयपुरSep 28, 2024 / 12:06 am

Jagmohan Sharma

जयपुर. विकास अध्ययन संस्थान (आईडीएस- इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज) ने स्प्रिंगर नेचर और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संस्थान भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के साथ साझेदारी में चल रहे इंडिया रिसर्च टूर 2024 के हिस्से के रूप में आईडीएस में रिसर्च इंटीग्रिटी एंड इट्स रोल इन स्ट्रेन्थनिंग सोशल साइन्स रिसर्च’ पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। इस चर्चा ने वैज्ञानिक अनुसंधान में विश्वास को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता का पता लगाने, रिसर्च इंटीग्रिटी के आसपास की मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा करने और मजबूत अनुसंधान प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर प्रकाश डालने के लिए विचारशील नेतृत्वकर्ता, अकादमिक विशेषज्ञों और पॉलिसी मेकर्स एक साथ आए।
यह पैनल चर्चा, भारत और विश्व भर में नैतिक अनुसंधान प्रथाओं को बढ़ावा देने और शोधकर्ताओं को समर्थन देने की स्प्रिंगर नेचर की व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। पैनल में मुख्य वक्ताओं में आईडीएस के निदेशक डॉ. विनिश कुमार कथूरिया, स्प्रिंगर नेचर, लंदन के अकादमिक मामलों के वाइस प्रेसिडेंट निक कैंपबेल और एमएनआईटी, जयपुर के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ मंजू सिंह शामिल रहे। पैनल का संचालन स्प्रिंगर नेचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर वेंकटेश सर्वसिद्धि ने किया।
स्प्रिंगर नेचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर वेंकटेश सर्वसिद्धि ने रिसर्च इंटीग्रिटी के महत्व और आज के रिसर्च इको-सिस्टम में इसकी प्रासंगिकता पर जोर देते हुए बताया, “स्प्रिंगर नेचर में, हम रिसर्च में सत्यनिष्ठा, नैतिकता और उत्कृष्टता की संस्कृति का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पैनल चर्चा अकादमिक जगत में रिसर्च इंटीग्रिटी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डालती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वैज्ञानिक प्रगति विश्वसनीय और प्रभावशाली बनी रहे। हमें भारत भर में अपनी व्यापक रिसर्च टूर के एक भाग के रूप में इस महत्वपूर्ण प्रयास में आईसीएसएसआर, शिक्षा मंत्रालय और इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज के साथ सहयोग करने पर गर्व है।

Hindi News / News Bulletin / नैतिक अनुसंधान प्रथाओं को बढ़ावा देने पर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.