scriptधौलपुर: सरेबाजार युवक पर हमला, लाठियों से करते रहे मारपीट, नहीं आया कोई बचाने | dholpur | Patrika News
समाचार

धौलपुर: सरेबाजार युवक पर हमला, लाठियों से करते रहे मारपीट, नहीं आया कोई बचाने

शहर में रविवार दोपहर हरदेव नगर बाजार में बाइक से जा रहे एक युवक को आधा दर्जन लोगों ने रोक लिया और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। घटना में उसके पैर में गंभीर चोट पहुंची है।

धौलपुरMay 05, 2024 / 10:43 pm

rohit sharma

धौलपुर. घायल को अस्पताल ले जाते हुए।

धौलपुर. शहर में रविवार दोपहर हरदेव नगर बाजार में बाइक से जा रहे एक युवक को आधा दर्जन लोगों ने रोक लिया और लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की। घटना में उसके पैर में गंभीर चोट पहुंची है। हमलावर मारपीट कर आसानी से वाहनों से निकल गए। खास बात ये है कि इस दौरान न तो राहगीर और न ही दुकानदार युवक को बचाने के लिए पहुंचे। तमाशबीन होकर लोग घटना को देखते रहे। युवक ने ही बाद में मोबाइल से पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। बाद में कुछ युवक मदद को आगे आए और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। युवक अस्पताल से बाइक से लौट रहा था। उसके पिता अस्पताल में भर्ती होना बताया जा रहा है, जिनके साथ ही दो दिन पहले मारपीट होना बताया।
घायल युवक सदर थाने के गांव सूबेदार का पुरा निवासी कमल सिंह पुत्र सूबेदार सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों से दो दिन पहले उनका विवाद हो गया था। कुछ लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट कर उनका पैर भी तोड़ दिया था। उसने बताया कि रविवार को वह जिला अस्पताल में भर्ती अपने पिता के पास से खाना लेने बाइक से जा रहा था। रास्ते में हरदेव नगर बाजार में अचानक एक कार से आए कुछ युवकों ने उसकी बाइक रोक ली और लाठियों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
कुछ दूरी पर कोतवाली थाना, नहीं पहुंची खबर

बता दें कि हरदेव नगर में जिस स्थल पर घटना हुई, वहां से कुछ दूरी पर ही कोतवाली थाना है लेकिन पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लगी। घायल युवक ने ही खुद बाद में अपने फोन से 100 नम्बर पर डायल कर सूचना दी। मारपीट के दौरान राहगीर और आसपास के दुकानदार केवल तमाशबीन बने रहे। दुकानों से लोग बाहर तक नहीं निकले।
भरतपुर बाइपास पर दुकानदारों से मारपीट कर नकदी छीनी

धौलपुर-कौलारी रोड पर गांव ओडेला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर रविवार रात अज्ञात जनों ने बाइक सवार दो दुकानदारों को रुकवा लिया और मारपीट कर नकदी छीन ले गए। सूचना मिलने पर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। हालांकि, हमलावरों की जानकारी नहीं हो पाई।
जानकारी के दो दुकानदार वीरेन्द्र कुशवाह और प्रधान अपनी दुकानें बंद करके रात करीब 8.30 बजे सैंपऊ तहसील के गांव भगाना बाइक से जा रहे थे। भरतपुर बाइपास पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अज्ञात जनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और नकदी लूट कर भाग गए। घायलों को बाद में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। एक घायल ने हमलावरों की संख्या एक दर्जन बताई जो बाइकों पर थे। हालांकि, सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने इस तरह की घटना की सूचना से इनकार किया है।
आधा दर्जन जरख के बच्चे किए रेस्क्यू

धौलपुर जिले के बसई नवाब में जरख के करीब आधा दर्जन बच्चे मिले हैं। वन विभाग की टीम ने इन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर चौकी पर ले गए। ये सूखे नाले के पास मिट्टी में फंसे हुए थे। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी जगह एक वन्यजीव भी फंस गया था, वनकर्मियों की टीम ने उसे निकाला लेकिन वह पहले ही दम तोड़ गया। आशंका है कि ये बच्चे उसी वन्यजीव के हो सकते हैं। इन बच्चों को शुक्रवार को रेरक्यू किया गया।

Hindi News/ News Bulletin / धौलपुर: सरेबाजार युवक पर हमला, लाठियों से करते रहे मारपीट, नहीं आया कोई बचाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो