bell-icon-header
समाचार

एमपी में करारी हार पर कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ! सीडब्लूसी सदस्य का बड़ा खुलासा

Congress CWC meeting MP CWC member Kamleshwar Patel वर्किंग कमेटी की बैठक में एमपी में पार्टी की करारी हार पर मंथन की बात कही जा रही थी…

भोपालJun 08, 2024 / 04:23 pm

deepak deewan

Congress CWC meeting MP CWC member Kamleshwar Patel

Congress CWC meeting MP CWC member Kamleshwar Patel – दिल्ली में जहां एक ओर एनडीए सरकार की तख्तपोशी की तैयारियां चल रहीं हैं वहीं कांग्रेस की बैठकें भी हो रही हैं। शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानि सीडब्लूसी की बैठक के बाद शाम को कांग्रेस संसदीय दल की भी बैठक बुलाई गई है। वर्किंग कमेटी की बैठक में एमपी में पार्टी की करारी हार पर मंथन की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हार की बजाए बैठक में देश में कांग्रेसी उम्मीदवारों की जीत पर ज्यादा बात हुई।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक Congress CWC meeting में मध्यप्रदेश के सीडब्लूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल MP CWC member Kamleshwar Patel भी शामिल हुए। वे पूर्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बैठक के बाद पूर्व मंत्री पटेल मीडिया से रूबरू हुए। कमलेश्वर पटेल ने बताया कि बैठक में मध्यप्रदेश में पार्टी की हार पर कोई विशेष बात नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : Digvijay Singh tweet: राजनीति छोड़ेंगे दिग्विजय सिंह! एमपी के 77 साल के दिग्गज नेता ने किया ट्वीट, मचाई खलबली

यह भी पढ़ें : कैसा होगा पीएम नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल! एमपी के डिप्टी सीएम का बड़ा खुलासा
कमलेश्वर पटेल के अनुसार सीडब्लूसी की बैठक Congress CWC meeting में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया गया हालांकि उन्होंने इससे इंकार कर दिया है। बैठक में यह भी तय हुआ कि कांग्रेस ने जिन मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ा, उन मुद्दों को उठाया जाता रहेगा। प्रमुख मुद्दों में जातिगत जनगणना, सामाजिक न्याय और किसानों के मुद्दे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chauhan: शिवराजसिंह चौहान को बनाएं एनडीए का पीएम! दिग्गज नेता के ट्वीट ने मचाई हलचल

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का बड़ा फैसला, एमपी की कार्यकारिणी भंग, पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष को बुलाया दिल्ली
बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस अहम बैठक में एमपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सीएम व राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के अलावा एमपी कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेेंद्रसिंह ने भी बैठक में भाग लिया।

Hindi News / News Bulletin / एमपी में करारी हार पर कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ! सीडब्लूसी सदस्य का बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.