scriptमुख्यमंत्री जी, काश! आप रोज मुरैना आएं, तो सुधर जाए शहर का ट्रैफिक | Patrika News
समाचार

मुख्यमंत्री जी, काश! आप रोज मुरैना आएं, तो सुधर जाए शहर का ट्रैफिक

– सालों से जनता अतिक्रमण से त्रस्त थी, इससे पहले ऐसी कार्रवाई प्रशासन नहीं कर सका। मुख्यमंत्री आए तो बाजार से हाथठेले और अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया और जिस सदर बाजार की सडक़ पर पैदल निकलने तक की रास्ता नहीं रहती थी, वहां आज पूरी तरह साफ पड़ा रहा।

मोरेनाMay 03, 2024 / 09:56 pm

Ashok Sharma

मुरैना. सदर बाजार, झंडा चौक, हनुमान चौराहा सहित अन्य बाजार की जिन सडक़ों पर पैर रखने के लिए जगह नहीं रहती वह आज पूरी तरह क्लीन दिखाई दे रही थीं, वहां न तो कोई चार पहिया ठेला था और न कोई वाहन। यह नजारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने से पूर्व का। लोगों का कहना था कि काश! मुख्यमंत्री रोज मुरैना आएं तो शहर का ट्रैफिक पूरी तरह सुधर जाए।
मुख्यमंत्री का शुक्रवार को शहर में रोड शो था। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जिस रास्ते से सीएम को रोड निकलना था, उस मार्ग पर वाहनों का निकलना तो दूर वहां खड़े वाहन व ठेलों को पूरी तरह साफ करवा दिया। खास बात यह है कि नगर निगम, प्रशासन व पुलिस अधिकारी पूर्व में कई बार ट्रैफिक सुधार को लेकर प्लानिंग कर चुके हैं और उस पर काम भी करने की कोशिश करते हैं लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति व कार्रवाई करने का साहस कमजोर पढऩे के चलते शहर की सडक़ों का ट्रैफिक साफ नहीं हो पा रहा है। लेकिन सीएम के आने से पूर्व अधिकारियों का साहस मजबूत हुआ और शहर की सडक़ों को पूरी तरह क्लीन करने के साथ ट्रैफिक को भी साफ किया। काश, अधिकारियों का साहस इसी तरह रोजाना बना रहे तो शहर में ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह समाप्त हो सकती है।
छह चार पहिया और 20 दो पहिया वाहनों को क्रेन ने उठाया
शंकर बाजार रुई की मंडी से लेकर झंडा चौक, हनुमान चौराहा, सदर बाजार ओवरब्रिज चौराहे तक रोजाना स्थिति यह रहती है कि यहां करीब दो सैकड़ा चार पहिया वाहन और एक हजार से अधिक चार पहिया व दो पहिया वाहन सडक़ पर खड़े रहते हैं, इसके चलते आम आदमी वाहन से तो दूर पैदल नहीं निकल सकता था। यहां से ट्रैफिक व शहर पुलिस ने क्रेन जिस पर यातायात पुलिस भिंड लिखा था, उसके द्वारा छह चार पहिया और करीब 20 दो पहिया वाहनों को उठाकर थाने में रखवाया गया। इससे पूर्व ये क्रेन शहर में काम करते नहीं देखी गई। इसको विशेषकर सीएम के दौरे से पूर्व ही लाया गया है।
बिजली कंपनी व नगर निगम भी रही सक्रिय
शहर की सडक़ों के ऊपर वर्षों से तार झूल रहे हैं जो आए दिन वाहनों से टकराकर टूट रहे हैं। लेकिन बिजली कंपनी ने उनको न टाइट किया और न ऊंचा किया। लेकिन मुख्यमंत्री की रोड शो से पूर्व बिजली कंपनी की टीम ने मशीन के द्वारा जितने भी तार जमीन की तरफ झूल रहे थे, उनको ऊंचा करके टाइट भी किया। इसी तरह शहर में अस्थायी अतिक्रमण के चलते लोग रास्ता नहीं निकल पा रहे थे, आए दिन जाम के हालात निर्मित होते। सीएम के आने से पूर्व नगर निगम का अमला सक्रिय हुआ और जिन रास्तों से रोड निकलनी थी, उन मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। कुछ जगह रेत व गिट्टी बगैरह के ढेर थे, उनको भी हटाया गया। इस दौरान महामाया मंदिर पर सुबह के समय जाम लगता रहा।
ई रिक्शा और बस्तियों के आवागमन के रास्ते बंद कराए
सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक टायवर्ट का कोइ प्लान तैयार नहीं किया गया। शहर की एम एस रोड पर ई रिक्शा बंद करा दिए जिससे बाजार आने जाने के लिए लोग परेशान रहे। वहीं बस्तियों के आवागमन के रास्ते भी बंद कराए। जहां बस्तियोंं के प्रवेश थे, वहा बेरीकेट्स लगाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए। जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सीएम का हेलीपेड पांचवी बटालियन एसएएफ परिसर में था। इसलिए वीआइपी रोड पर संजय कॉलोनी, इधर वनखंडी रोड, गांधी कॉलोनी, नैनागढ़ रोड और एम एस रोड, गल्र्स स्कूल रोड आदि जहां से सीएम को रोड शो निकला, वहां सभी जगह बेरीकेट्स लगाकर सुबह से ही रास्ता बंद कर दी गई जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। वहीं चारों तरफ जाम के हालात रहे।
कथन
  • शहर मे साफ- सफाई तो नियमित होती है, बाजार की सडक़ों पर आगे भी इसी तरह की व्यवस्था बनाएंगे जिससे आम आदमी को परेशानी न हो।
    देवेन्द्र सिंह चौहान, आयुक्त, नगर निगम

Hindi News/ News Bulletin / मुख्यमंत्री जी, काश! आप रोज मुरैना आएं, तो सुधर जाए शहर का ट्रैफिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो