bell-icon-header
समाचार

Crime: फेसबुक हैक कर तो कोई अश्लील वीडियो दिखाकर कर रहा ब्लैक मेल

कुछ शिकार हो रहे हैं तो कुछ मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

छिंदवाड़ाJun 06, 2024 / 12:49 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. जैसे-जैसे साइबर ठगी को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर अपराधी भी जालसाजी के तरीकों में बदलाव कर रहे हैं। आए दिन ठगी के नए तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई पर चपत लग रही है। जिले में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ शिकार हो रहे हैं तो कुछ मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। फेसबुक आईडी हैककर व व्हॉट्सएप कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि हैकर फेसबुक की आईडी, पासवर्ड भी चुरा ले रहे हैं। इसके बाद फोटो से छेड़छाड़ कर, अश्लील वीडियो पोस्ट करके सहित अन्य माध्यम से ब्लैकमेल कर रहे हैं। दरअसल इस समय ऑनलाइन ठगी को लेकर पूरा गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह बिहार, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में रहकर लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी साझा करने वाले लोगों पर साइबर ठगों की कड़ी नजर है।
दरअसल आजकल लोग कहीं भी यात्रा करते हैं या फिर कोई सामान या खाना ऑनलाइन मंगाते हैं तो तुरंत उससे संबधिंत फोटो और जानकारी बेझिझक सोशल साइट पर डाल देते हैं। उसमें लोगों का नंबर भी होता है। इसी नंबर को निकालकर ये साइबर ठग लोगों को फोन करते हैं। अगर किसी ने अपने ट्रैवल की जानकारी साझा की होती है तो उसे फोन करके बताते हैं कि वे किसी कंपनी से बात कर रहे हैं। लोगों को लालच देते हैं कि वे उन्हें सस्ते में यात्रा करा देंगे।
केस नंबर-एक
पटेल नगर निवासी एक 64 वर्षीय बुजुर्ग के एंड्रायड मोबाइल पर रात 11 बजे के करीब व्वाट्सएप कॉल आया। इसमें आपत्तिजनक वीडियो दिखाई जा रही थी। बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाते फोन कुछ ही सेकंड में कट गया। इसके बाद उनके पास फोन आया। जिसमें कहा गया कि आपने लडक़ी को धमकाकर उससे आपत्तिजनक वीडियो देखी है और आपको थाना आना होगा। बुजुर्ग ने फोन काट दिया। अगले दिन सुबह फिर से फोन आया और सामने वाले ने खुद को डीएसपी बताया। उसने बुजुर्ग को थाना आने को कहा। इसके बाद कुछ देर में एक और फोन आया और उसने कहा कि आप पांच लाख रुपए दे दो, मामला रफा-दफा हो जाएगा। बुजुर्ग ने मना कर दिया और पूरा मामला अपने बेटे को बताया। गनीमत रही कि बेटे ने जागरुकता का परिचय दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया। उसने इसकी शिकायत पुलिस से भी की।
केस नंबर-दो
परासिया निवासी एक युवक ने बताया कि उनकी पत्नी का फेसबुक आइडी और पासवर्ड हैक कर लिया गया था। हैकर आईडी पर आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो अपलोड करने लगा। इसके बाद लोगों के फोन आने लगे। पूरा परिवार का माहौल खराब हो गया। हमने साइबर सेल में शिकायत भी की, लेकिन वे केवल यही कहते रहे कि हम जल्द आईडी ब्लॉक करा लेंगे। अंत में हमने कही और से मदद ली और आइडी ब्लॉक कराई। छह दिन पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताडि़त होता रहा।
बरतें यह सावधानी
-साइबर क्राइम का शिकार हुए युवक ने लोगों को सुझाव दिया कि हमेशा सोशल आईडी में मजबूत पासवर्ड रखें। वही जानकारी भरें जो आपके आधार कार्ड में है। क्योंकि बाद में अगर आपकी आईडी हैक भी हो जाए तो इसे बंद कराने के लिए आपके पास प्रर्याप्त प्रूफ होना चाहिए। सबसे जरूरी बात यह है कि हमेशा अपने प्रोफाइल को लॉक रखें। इससे आपकी आईडी कोई हैक करने में मुश्किल होगी।
  • कभी भी अचानक 2-3 मिनट से ज्यादा समय तक मोबाइल फोन में सिग्नल न आए तो अलर्ट हो जाएं। आसपास के लोगों से क्रॉसचेक करें कि उस कंपनी का सिग्नल आ रहा है या नहीं। अगर उनका सिग्नल आ रहा है तो फौरन संचार कंपनी से संपर्क करें। कभी भी एक नंबर से बार-बार मिसकॉल आए तो तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दें। फोन पर कोई संचालन कंपनी का कर्मचारी बनकर ओटीपी या अन्य डिटेल मांगे तो डिटेल न दें।
  • ऑनलाइन पेमेंट के दौरान किसी भी तरह के मैसेज को सावधानी से देखें। मैसेज पढ़ें कि पेमेंट रिसीव हो रही है या फिर आपके खाते से कटने का रिक्वेस्ट आ रहा है।
  • कोई भी वॉट्सऐप कॉल करके ओटीपी मांगे तो उसे ये न बताएं।
    अपने वॉट्सऐप पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाएं। इस प्रोसेस में आपको एक पिन डालना होगा। ऐसा करने पर आप जब कभी किसी दूसरे फोन पर वॉट्सऐप लॉगिन करेंगे तो यह बिन डालने पर ही आपका अकाउंट लॉगिन होगा।
  • कभी भी डेस्कटॉप या कंप्यूटर पर वॉट्सऐप वेब लॉगिन न छोड़ें।
इनका कहना है…
जागरूक रहकर ही ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन हमें भी यह देखना होगा कि हम कितने जागरूक हैं। समय के साथ साइबर अपराधी ठगी का तरीका बदल रहे हैं। सोशल साइट का इस्तेमाल करने के दौरान हर पल सावधान रहने की जरूरत है।
अवधेश सिंह, एएसपी, छिंदवाड़ा

Hindi News / News Bulletin / Crime: फेसबुक हैक कर तो कोई अश्लील वीडियो दिखाकर कर रहा ब्लैक मेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.