bell-icon-header
समाचार

सुरखी के ढाडिय़ा पहाड़ पर काले हिरण का शिकार, चौकीदार ने देखा तो बंदूक दिखाकर डराया

वन विभाग व सुरखी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काले हिरण का शिकार करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। शिकारी में शामिल तीन आरोपी तो जंगल के रास्ते फरार हो गए, लेकिन मुख्य आरोपी को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है।

सागरAug 26, 2024 / 11:24 am

Madan Tiwari

वन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन शिकारी जंगल के रास्ते फरार

सागर. वन विभाग व सुरखी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काले हिरण का शिकार करने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। शिकारी में शामिल तीन आरोपी तो जंगल के रास्ते फरार हो गए, लेकिन मुख्य आरोपी को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वन विभाग के चौकीदार को बंदूक दिखाकर डराने का भी प्रयास किया, लेकिन जब वह पीछे नहीं हटा तो आरोपी वहां से भाग गए। चौकीदार ने अधिकारियों को सूचना दी और मुख्य आरोपी को सुरखी से गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए चार के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। वहीं फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

– चौकीदार से झड़प हुई

जानकारी के अनुसार सुरखी निवासी अमजद पुत्र मुन्नबर खान 25 साल ने अपने साथी पुस्सु, चंदू व एक अन्य के साथ में मोकलपुर तिराहे से बिलहरा जाने वाले मार्ग पर स्थित ढाडिय़ा पहाड़ पर शनिवार की सुबह 10 बजे के आसपास काले हिरण का शिकार किया। इसके बाद उन्होंने उसका सिर काटा और पसलियां निकालीं। इसी दौरान वीट में तैनात वन विभाग का चौकीदार देवेंद्र पटेल घूमते हुए पहाड़ी पर पहुंचा तो उसे कुछ लोग नजर आए। शिकारियों ने मौके पर वनकर्मी को देख बंदूक दिखाकर डराने का प्रयास किया और चौकीदार से झड़प हुई, लेकिन चौकीदार को पीछे हटता न देख चारों वहां से भाग निकले।

– थाना पहुंच चौकीदार की शिकायत की

पहाड़ी से भागा मुख्य शिकारी अमजद खान चौकीदार से हुई झड़प में घायल हो गया था, जिसके बाद वह भागकर सुरखी थाने पहुंचा और चौकीदार के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई। इस बीच चौकीदार शिकार की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे चुका था। वन विभाग सक्रिय हुआ और पुलिस से मदद मांगी तो पता चला कि मामला कुछ उल्टा ही चल रहा है। इसके बाद पुलिस की मदद से वन विभाग ने अमजद को गिरफ्तार कर लिया।

– पकड़े जाने के डर से जंगल में छिपाया हिरण

शिकारियों को यह पता चल गया था कि चौकीदार ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है, ऐसे में हिरण का मांस लेकर जंगल से निकलना संभव नहीं होगा तो उन्होंने एक थैले में हिरण के कटे हुए धड़ को एक बोरी में भरकर जंगल में छिपा दिया। वन विभाग की टीम आरोपी अमजद के पास से हिरण का सिर व कुछ मांस जब्त करने के बाद वापस पहाड़ी पर पहुंची पड़ताल शुरू की, जहां झाडिय़ों में बाकी का धड़ भी मिल गया।

– एक आरोपी पकड़ा गया है

सुरखी वीट में शनिवार सुबह काले हिरण का शिकार हुआ था, इसमें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी तीन की तलाश कर रहे हैं। आरोपी के पास से हिरण का मांस भी जब्त किया है।
प्रतीक श्रीवास्तव, रेंजर, वन विभाग

जानकारी के अनुसार सुरखी निवासी अमजद पुत्र मुन्नबर खान 25 साल ने अपने साथी पुस्सु, चंदू व एक अन्य के साथ में मोकलपुर तिराहे से बिलहरा जाने वाले मार्ग पर स्थित ढाडिय़ा पहाड़ पर शनिवार की सुबह 10 बजे के आसपास काले हिरण का शिकार किया। इसके बाद उन्होंने उसका सिर काटा और पसलियां निकालीं। इसी दौरान वीट में तैनात वन विभाग का चौकीदार देवेंद्र पटेल घूमते हुए पहाड़ी पर पहुंचा तो उसे कुछ लोग नजर आए। शिकारियों ने मौके पर वनकर्मी को देख बंदूक दिखाकर डराने का प्रयास किया और चौकीदार से झड़प हुई, लेकिन चौकीदार को पीछे हटता न देख चारों वहां से भाग निकले।

Hindi News / News Bulletin / सुरखी के ढाडिय़ा पहाड़ पर काले हिरण का शिकार, चौकीदार ने देखा तो बंदूक दिखाकर डराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.