bell-icon-header
समाचार

गुस्साए लोगों ने दुकानें बंदकर सभा में सरकार को फिर चेताया, 25 को रेल रोको आंदोलन

शहर के बीकानेर रेलवे फाटक (सी-61) पर निर्माणाधीन आरओबी का काम जल्द पूरा करने समेत अन्य मांगों को लेकर लोगों का गुस्सा मंगलवार को सड़कों पर दिखा।

नागौरSep 17, 2024 / 08:47 pm

Sandeep Pandey

पशु प्रदर्शनी स्थल पर सभा

नागौर.. शहर के बीकानेर रेलवे फाटक (सी-61) पर निर्माणाधीन आरओबी का काम जल्द पूरा करने समेत अन्य मांगों को लेकर लोगों का गुस्सा मंगलवार को सड़कों पर दिखा। पहले पशु प्रदर्शनी स्थल पर आमसभा के बाद लोग रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री समेत अन्य के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि जल्द आरओबी का काम पूरा कर फाटक नहीं खोला गया तो 25 सितम्बर से रेल रोको के साथ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
आरओबी का काम जल्द पूरा करने के साथ सर्विस रोड व नाला बनाने, फाटक खुलवाने की मांग पर पिछले सप्ताहभर से आंदोलन चल रहा है। नागौर शहर ऑल संगठन समाज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले संयोजक रूप सिंह पंवार के नेतृत्व में इस आंदोलन के तहत बीकानेर फाटक पर बन रहे आरओबी के आसपास की दुकानें विरोध स्वरूप बंद रही। सभी दुकानदार ही नहीं जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले वकील, व्यापारी समेत अनेक शहरवासी मंगलवार की सुबह पशु प्रदर्शनी स्थल पर एकत्र हुए जहां बड़ी सभा हुई।
सभा को संबोधित करते हुए संयोजक रूप सिंह पंवार ने कहा कि करीब सात साल से आरओबी का काम चल रहा है। संबंधित अधिकारी/ठेकेदारों ने इसे इतने हलके में लिया कि पब्लिक की परेशानी की कोई चिंता नहीं की। आलम यह है कि सौ दिन के लिए बंद किया गया रेलवे फाटक अब तक नहीं खोला गया। लोगों की परेशानी की कोई चिंता ही नहीं कर रहा। लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ चुका है कि हफ्तेभर में मांगें पूरी नहीं हुई तो 25 सितम्बर से रेल रोको आंदोलन चलाकर धरना-प्रदर्शन देंगे।पार्षद गोविंद कड़वा ने लोगों से कहा कि जिम्मेदार आमजन की मुश्किल को समझ ही नहीं रहे।
जनता की परेशानी के निस्तारण के लिए व्यापारी/शहरवासियों के साथ वकील अब एक बैनर के नीचे आए हैं। सभी मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा। सभा को जाट महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामकरण डूकिया, रोडवेज ड्राइवर एसोसिएशन अध्यक्ष मेहराम धोलिया, रोटरी क्लब के सचिव, पवन काला, पार्षद मनीष कछावा, पार्षद भजनलाल, नेमीचंद वैष्णव, नरेंद्र चौधरी, दिलीप भोजक, कृपाराम गहलोत, सत्यनारायण बोराणा,मगनीराम सांखला, सुरेश टाक, माणकचंद भाटी, मेहरात सांखला, सुरेंद्र गहलोत आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे, ज्ञापन सौंपा

पशु प्रदर्शनी स्थल पर सभा के बाद ये सभी रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि बीकानेर रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण शीघ्र पूरा करवाने व फाटक खुलवाने सहित अन्य मांगों का निस्तारण किया जाए। ज्ञापन में 25 सितम्बर से रेल रोको आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।
जिला अधिवक्ता संघ ने भी दिया ज्ञापन

इधर जिला अधिवक्ता संघ ने रेल मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। संघ के अध्यक्ष शहाबुद्दीन खान व महासचिव महावीर सिंह राठौड़ के साथ वकीलों की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि फाटक के इस पार रह रहे नागरिकों के साथ कृषि मण्डी/रीको के व्यापारियों समेत लोगों को अनेक कारणों से भारी तकलीफ हो रही है। वकील भी इस मुश्किल से गुजर रहे हैं। ज्ञापन में फाटक खुलवाने के साथ अण्डर पास निकलवाने की भी मांग की गई।

Hindi News / News Bulletin / गुस्साए लोगों ने दुकानें बंदकर सभा में सरकार को फिर चेताया, 25 को रेल रोको आंदोलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.