समाचार

एग्रीकल्चर कॉलेज में रैगिंग का आरोप, सीनियर छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ता को दौड़ाकर पीटा

भगवंतराव कृषि महाविद्यालय में रैगिंग करने का मामला सामने आया हैं। फर्स्ट ईयर के चार छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया हैं। इधर छात्रों की शिकायत पर कॉलेज पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता को सीनियर छात्रों ने दौड़ाकर पीटा।

खंडवाDec 11, 2024 / 12:40 pm

Deepak sapkal

रैगिंग की शिकायत के बाद एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस अधिकारी कॉलेज पहुंचे

  • बुलेट में तोड़फोड़ की, अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज
भगवंतराव कृषि महाविद्यालय का होस्टल छोड़कर बाहर किराए के मकान में रह रहे चार छात्रों के साथ मंगलवार को विवाद हुआ था। इसके बाद यहां कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। इस बीच एसडीएम बजरंग बहादुर व तहसीलदार महेश सोलंकी भी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने छात्रों से घटना की जानकारी ली। मौके से पुलिस को घटना को लाइव वीडियो मिला हैं। इसमें 50 से अधिक छात्र एबीवीपी के कार्यकर्ता रोहित गवली को दौड़ाकर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

रूम में बुलाकर चांटे मारते थे

रैगिंग का आरोप लगाने वाले प्रथम वर्ष के पीडि़त एक छात्र ने बताया कि पहली बार जब कॉलेज आया तो मुझसे सीनियरों ने जबरदस्ती होस्टल का छह हजार रुपए का चालान फडवाया गया। जबकि वह होस्टल में नहीं रहना चाहता था। इसके बाद खाने के 2500 रुपए भी जमा कर लिए। केवल दो दिन रहने के बाद उसने होस्टल खाली कर दिया। रात आठ बजे खाना खाने के बाद उन्हें सीनियर अपने रूम में बुलाकर नि:वस्त्र कर देते थे और चांटे मारते थे। इसके बाद रात तीन बजे तक शर्ट की तीसरी बटन को देखने के लिए कहते थे। गर्दन जरा सी ऊपर करने पर पीटते थे। इस तरह से उसके साथ रहने वाले तीन और छात्र हैं उनके साथ भी इस तरह से रैगिंग हुई है। होस्टल छोड़ने के बाद से हमें परेशान किया जा रहा था।

कालेज जल्दी आने पर किया विवाद

आज हम चारों छात्र कॉलेज में जल्दी पहुंच गए। सीनियर छात्रों ने गाली देते हुए कहा की तुम लोग पहले नहीं आओगे, हमारे आने के बाद ही कालेज में आओगे। हमें कहा कि बाहर मिलो, इसके बाद हम कॉलेज के बाहर आ गए। हमने एबीवीपी के रोहित गवली को कहा कि हमें परेशान किया जा रहा है, कॉलेज आकर डीन से बात करों। वे कॉलेज आकर डीन से बात करने जा रहे थे तभी 50 से अधिक सीनियर आए उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी।
– इस बारे में रैगिंग को लेकर कोई भी जानकारी कालेज प्रशासन को नहीं दी गई है। छात्रों ने कहा था कि होस्टल में नहीं रहना चाहते, परिजन भी साथ थे। हमने कारण भी पूछा तो उन्होंने तब कुछ नहीं बताया था। बस कहा हमें होस्टल में नहीं रहना है। उन्होंने कहा कि होस्टल छोड़ने पर हमारे साथ मारपीट तो नहीं होगी। उन्हें कुछ छात्रों ने बोला की होस्टल छोड़कर जाओगे तो अच्छा नहीं होगा। आज मुझे बताया कि कालेज में मारपीट हुई हैं। – डॉक्टर दीपक हरि रामनारायण, एग्रीकल्चर कॉलेज डीन
– रैगिंग की शिकायत की हैं। कॉलेज स्तर पर इसके लिए रैगिंग कमेटी बनी हुई है। छात्रों की शिकायत की रैगिंग कमेटी जांच करेगी। उनके जांच प्रतिवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एबीवीपी कार्यकर्ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। – अशोक सिंह चौहान, टीआइ कोतवाली थाना

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / एग्रीकल्चर कॉलेज में रैगिंग का आरोप, सीनियर छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ता को दौड़ाकर पीटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.