रूम में बुलाकर चांटे मारते थे
रैगिंग का आरोप लगाने वाले प्रथम वर्ष के पीडि़त एक छात्र ने बताया कि पहली बार जब कॉलेज आया तो मुझसे सीनियरों ने जबरदस्ती होस्टल का छह हजार रुपए का चालान फडवाया गया। जबकि वह होस्टल में नहीं रहना चाहता था। इसके बाद खाने के 2500 रुपए भी जमा कर लिए। केवल दो दिन रहने के बाद उसने होस्टल खाली कर दिया। रात आठ बजे खाना खाने के बाद उन्हें सीनियर अपने रूम में बुलाकर नि:वस्त्र कर देते थे और चांटे मारते थे। इसके बाद रात तीन बजे तक शर्ट की तीसरी बटन को देखने के लिए कहते थे। गर्दन जरा सी ऊपर करने पर पीटते थे। इस तरह से उसके साथ रहने वाले तीन और छात्र हैं उनके साथ भी इस तरह से रैगिंग हुई है। होस्टल छोड़ने के बाद से हमें परेशान किया जा रहा था।कालेज जल्दी आने पर किया विवाद
आज हम चारों छात्र कॉलेज में जल्दी पहुंच गए। सीनियर छात्रों ने गाली देते हुए कहा की तुम लोग पहले नहीं आओगे, हमारे आने के बाद ही कालेज में आओगे। हमें कहा कि बाहर मिलो, इसके बाद हम कॉलेज के बाहर आ गए। हमने एबीवीपी के रोहित गवली को कहा कि हमें परेशान किया जा रहा है, कॉलेज आकर डीन से बात करों। वे कॉलेज आकर डीन से बात करने जा रहे थे तभी 50 से अधिक सीनियर आए उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। – इस बारे में रैगिंग को लेकर कोई भी जानकारी कालेज प्रशासन को नहीं दी गई है। छात्रों ने कहा था कि होस्टल में नहीं रहना चाहते, परिजन भी साथ थे। हमने कारण भी पूछा तो उन्होंने तब कुछ नहीं बताया था। बस कहा हमें होस्टल में नहीं रहना है। उन्होंने कहा कि होस्टल छोड़ने पर हमारे साथ मारपीट तो नहीं होगी। उन्हें कुछ छात्रों ने बोला की होस्टल छोड़कर जाओगे तो अच्छा नहीं होगा। आज मुझे बताया कि कालेज में मारपीट हुई हैं। – डॉक्टर दीपक हरि रामनारायण, एग्रीकल्चर कॉलेज डीन
– रैगिंग की शिकायत की हैं। कॉलेज स्तर पर इसके लिए रैगिंग कमेटी बनी हुई है। छात्रों की शिकायत की रैगिंग कमेटी जांच करेगी। उनके जांच प्रतिवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एबीवीपी कार्यकर्ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। – अशोक सिंह चौहान, टीआइ कोतवाली थाना