अक्षय तृतीया पर होगा भगवान परशुराम मंदिर का उद्घाटन
डॉ. आंबेडकर नगर(महू). प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार सुबह भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे। यहां मंत्री ने रूद्राअभिषेक किया। इसके बाद निर्माणधीन मंदिर का अवलोकन भी किया। चर्चा के दौरान मंत्री मिश्रा ने आश्वासन देते हुए कहा कि अक्षय त़ृतीय पर भगवान परशुराम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल होंगे। इस दौरान पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, भाजपा नेता राम किशोर शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।जानापाव में गृहमंत्री से मिलने के लिए कई क्षेत्रीय नेता भी पहुंचे थे। जिसमें आदिवासी समाज, ब्राह्मण समाज, खाति समाज आदि शामिल था। सबसे पहले मंत्री मिश्रा और मंत्री उषा ठाकुर ने यहां बने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस स्थानीय नेताओं ने मंत्री मिश्रा को निर्माणधीन मंदिर का अवलोकन कराया और यहां चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद मंच पर विधायक प्रतिनिधि रामकिशोर शुक्ला ने भगवान परशुराम की फोटो और स्मृति चिन्ह मंत्री मिश्रा को भेंट किया। इसके बाद अलग-अलग समाजजन मंत्री से मिले। मंत्री मिश्रा ने कहा कि मंदिर निर्माण तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मंदिर का उद्घाटन अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में किया जाएगा। मंत्री ठाकुर ने कहा कि यह मंदिर अयोध्या के मंदिर की तर्ज पर बना है, जो कि सर्व धर्म की अराधना का केन्द्र है। कार्यक्रम में मंदिर के पूजारी हीराबाबा, कपिल महाराज आदि मौजूद थे।