bell-icon-header
समाचार

Ahmedabad: बोपल हिट एंड रन मामला: नाबालिग पुत्र को कार देने के आरोप में पिता गिरफ्तार

जांच में चला पता, बेटा पूछकर ले गया था कार, अन्य धारा जोड़ने की कोर्ट को दी जानकारी।

अहमदाबादSep 19, 2024 / 11:01 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद के बोपल इलाके में 14 सितंबर की रात को बेकाबू कार के टक्कर मारने के चलते हुई सिक्योरिटी गार्ड की मौत मामले में बोपल पुलिस ने आरोपी कार चालक के पिता को गिरफ्तार किया है। पिता पर नाबालिग पुत्र को चलाने के लिए कार देने का आरोप है।
पुलिस जांच में सामने आया कि पुत्र उनसे पूछकर ही कार ले गया था। ऐसे में इस मामले में कार मालिक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199 ए के तहत कार्रवाई करते हुए उसे आरोपी बनाया है। इस धारा को जोड़ते हुए कोर्ट को इसकी रिपोर्ट भी दी है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। कार मालिक केमिकल ट्रेडिंग का व्यवसाय करता है। बोपल-आंबली रोड पर रहता है।
अहमदाबाद ग्रामीण मुख्यालय उपाधीक्षक मेघा तेवार ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर सिक्योरिटी गार्ड को जिस कार ने टक्कर मारी थी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर पता चला था। उसके आधार पर जांच की तो जिस पते पर कार पंजीकृत थी उस मकान को कार मालिक ने बेच दिया था। कार के बीमा में दिए गए नए पते के आधार पर पुलिस ने आरोपी कार मालिक का पता लगाया और टीमें गठित कर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जिस कार से सिक्योरिटी गार्ड गोविंद सिंह को टक्कर मारी थी उसे भी जब्त कर लिया है। कार नाबालिग चला रहा था। नाबालिग की पूछताछ में उसने कबूला कि उसने एक व्यक्ति को टक्कर मारी थी। इस बात की जानकारी उसने घर आकर उसके पिता को भी दी थी।

चालक नाबालिग, कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट

इस मामले की जांच में कार चालक नाबालिग होने की पुष्टि होने पर इस मामले की एफआईआर में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 181 को जोड़ा गया है। इसकी रिपोर्ट भी कोर्ट को सौंपी गई है। आरोपी नाबालिग कार चालक को हिरासत में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड खानपुर में पेश किया गया है। पुलिस इस मामले में चश्मदीदों को चिन्हित कर उनके बयान दर्ज कर रही है।

Hindi News / News Bulletin / Ahmedabad: बोपल हिट एंड रन मामला: नाबालिग पुत्र को कार देने के आरोप में पिता गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.