bell-icon-header
समाचार

22.50 लाख रुपए मुआवजा देने व पत्नी नौकरी देने पर बनी सहमति

सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल के स्विच यार्ड में काम करते समय सोमवार शाम को ऊंचाई से गिरने से मरे श्रमिक के मामले में परिजन व ग्रामीण पचास लाख रुपए मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग को लेकर मंगलवार सीएचसी के ट्रोमा सेंटर के बाहर धरना लगाया। वही, युवाओं ने सीएचसी के बाहर बीकानेर रोड पर करीब डेढ़ घंटे तक धरना लगाकर जाम लगाया।

श्री गंगानगरSep 17, 2024 / 08:42 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़.सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल के स्विच यार्ड में काम करते समय सोमवार शाम को ऊंचाई से गिरने से मरे श्रमिक के मामले में परिजन व ग्रामीण पचास लाख रुपए मुआवजा व मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग को लेकर मंगलवार सीएचसी के ट्रोमा सेंटर के बाहर धरना लगाया। वही, युवाओं ने सीएचसी के बाहर बीकानेर रोड पर करीब डेढ़ घंटे तक धरना लगाकर जाम लगाया। थर्मल प्रशासन व ठेकेदार फर्म व ग्रामीणों के प्रतिनिधिमण्डल के बीच दूसरे दौर की वार्ता सिरे चढ़ी। ठेकेदार फर्म व परियोजना प्रशासन के बीच श्रमिक नेताओ तथा विधायक सहित अन्य नेताओं के बीच हुए लिखित समझौते में 15 लाख रुपये नगद राशि मे से 5 लाख रुपये आगामी एक दो दिन में मृतक की पत्नी के खाते में ठेकेदार की ओर से जमा करवाने, करीब ढ़ाई लाख रुपये पीएफ राशि सहित सूरतगढ़ प्रशासन की ओर से 5 लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत दिलवाने सहित ईएसआई पेंशन तथा मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने पर बनी सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। इसके बाद युवओं ने चिकित्सालय के बाहर बीकानेर रोड से जाम हटाया। इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। मृतक श्रमिक के भाई लाधुराम की रिपोर्ट पर राजियासर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। वही, शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे सुनील इलेक्ट्रिक वक्र्स में कार्यरत करडू़ निवासी श्रमिक देवीलाल (36)पुत्र लिखमाराम सुपर क्रिटिकल थर्मल के स्विच यार्ड ट्रांसफार्मर के एल ए (लाइटिंग रेस्टर) पर काम करके नीचे उतर रहा था। अचानक लाइटिंग रेस्टर टूटने से करीब पन्द्रह मीटर ऊंचाई से गिरने से घायल हो गया। उसे यहां एपेक्स हॉस्पिटल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। देर शाम को भी ट्रोमा सेंटर में विधायक डूंगरराम गेदर न परिजनों के साथ सुनील इलेक्ट्रिक वक्र्स के मेघराज आसेरी से मुआवजा देने की मांग पर चर्चा की गई। लेकिन मंगलवार सुबह वार्ता करने पर सहमति हुई। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सीएचसी के ट्रोमा सेंटर के बाहर विधायक डूंगरराम गेदर, भाजपा नेता संदीप कासनियां, पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया, नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, पूर्व अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल, पंचायत समिति डायरेक्टर राहुल लेघा, पूर्व प्रधान हरीराम मेघवाल, अमित कडवासरा, कृष्ण गोदारा, जसराम बुगालिया, अमित कल्याणा, योगेश मेघवाल, इंटक प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा,गुलाब लुहार,रामू छींपा,सुनील भारतीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन धरने पर बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए देने व मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने की मांग पूरी नहीं होती तबतक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
यह भी पढ़े…

पुलिस कांस्टेबल के घर पर चोरों ने दिखाई हाथ की सफाई

प्रथम वार्ता नहीं चढ़ी परवान, दूसरे दौर में बनी सहमति

बीसीएमओ कार्यालय के सभागार में थर्मल प्रशासन व ठेकेदार फर्म व ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के बीच प्रथम दौर की वार्ता हुई। इसमें एडीएम कन्हैयालाल सोनगरा, एसडीएम संदीप काकड़, तहसीलदार हाबुलाल मीणा, सुपर क्रिटिकल के मुख्य अभियंता केसी सिंगल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पुरषोत्तम धारीवाल, उप मुख्य अभियंता एमआर चाचाण, पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष परसराम भाटिया, नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा,इंटक प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ,पूर्व प्रधान हरीराम मेघवाल,अखिल भारतीय किसान सभा के जसराम बुगालिया, सरपंच गिरधारी स्वामी, बलराम वर्मा,गगन वीडिंग, अमित कड़वासरा,सुनील इलेक्ट्रिक वक्र्स के मेघराज आसेरी, ठेकेदार परमजीत सिंह कलसी राकेश पारीक, दीपक अरोडा, प्रेम मिड्ढा आदि मौजूद रहे। वार्ता में ठेकेदार ने चार से पांच लाख रुपए तक मुआवजा देने सहित नियमानुसार निर्धारित पीएफ का रुपए देने की बात कही। वही, मुख्य अभियंता ने मृतक की पत्नी को संविदा पर काम पर रखने का वायदा किया। लेकिन प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपए देने की मांग पर अड़ गया। जिससे वार्ता सिरे नहीं चढ़ सकी। इसके बाद दूसरे दौर की वार्ता एक बार फिर हुई। जिसमें सहमति के बाद ठेकेदार फर्म व परियोजना प्रशासन के बीच श्रमिक नेताओं तथा विधायक सहित अन्य नेताओं के बीच हुए लिखित समझौते हुआ। इसमें 15 लाख रुपये नगद राशि मे से 5 लाख रुपये आगामी एक दो दिन में मृतक की पत्नी के खाते में ठेकेदार की ओर से जमा करवाने, करीब ढाई लाख रुपये पीएफ राशि सहित सूरतगढ़ प्रशासन की ओर से 5 लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत दिलवाने सहित ईएसआई पेंशन तथा मृतक की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने पर बनी सहमति के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। वही, समझौता वार्ता से मुआवजा को लेकर दो नेताओं में बहस भी हो गई थी।
यह भी पढ़े…

अरविंद केजरीवाल ने दिया CM पद से इस्तीफा, अब आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आक्रोशित युवाओं ने बीकानेर रोड पर लगाया जाम,बुजुर्ग का शर्ट फाड़ा

थर्मल प्रशासन की ओर से मांगें नहीं मानने से आक्रोशित ग्रामीण युवाओं ने रामू छींपा व सुनील भारतीय के नेतृत्व में दोपहर करीब साढ़े चार बजे सीएचसी के बाहर बीकानेर रोड पर जाम लगाकर धरना लगाया। उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक सडक़ से धरना नहीं हटाया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीकानेर रोड जाम के दौरान एक बुजुर्ग बाइक पर दो बच्चो को बैठाकर रोड क्रॉस करने लगा तो वहां हंगामा हो गया। एक युवक ने बुजुर्ग का शर्ट खींचा तो फट गया। वहीं,एक अन्य युवक बुजुर्ग को मारने के लिए हाथ उठाने लगा तो वहां मौजूद पुलिस कर्मी तुरन्त भागकर गए और दो युवकों को पकडक़र सिटी थाना ले गए। इस घटना को लेकर डीएसपी प्रतीक मील ने भी युवाओं से समझाइश की। इसके बाद रामू छींपा ने युवाओं से अनुशासन बनाए रखने की अपील की। शाम करीब छह बजे समझौता वार्ता होने के बाद युवाओं ने बीकानेर रोड से धरना उठाया। इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर श्रमिक हुए लामबंद

सुपर क्रिटिकल थर्मल के स्विच यार्ड में ट्रांसफार्मर पर काम करते समय लाइटिंग रेस्टर टूटने से घायल श्रमिक की मौत मामले में श्रमिकों की सुरक्षा व मुआवजे की मांग को लेकर सुपर क्रिटिकल थर्मल श्रमिकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए परियोजना मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन किया।श्रमिकों ने बताया कि एक माह से कम समय मे कार्यस्थल पर श्रमिक की मौत का ये दूसरा मामला है।परियोजना प्रशासन श्रमिको की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है। जिसके कारण मजदूर हादसे का शिकार हो रहे है।

Hindi News / News Bulletin / 22.50 लाख रुपए मुआवजा देने व पत्नी नौकरी देने पर बनी सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.