scriptबीएड, एमएड सहित अन्य पाठ्यक्रम में शुरु होगी प्रवेश प्रक्रिया | Patrika News
समाचार

बीएड, एमएड सहित अन्य पाठ्यक्रम में शुरु होगी प्रवेश प्रक्रिया

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की समय-सारणी, 1 मई से ऑनलाइन पंजीयन

छिंदवाड़ाApr 26, 2024 / 09:53 am

ashish mishra

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएड एमएड(एकीकृत तीन वर्षीय), बीए बीएड, बीएससी बीएड एवं बीएलएड तथा बीएड(अंशकालीन तीन वर्षीय) पाठ्यक्रम 2024-25 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से तीन चरण में संपन्न की जाएगी। पहले चरण के अंतर्गत आवेदक 1 से 9 मई के बीच ऑनलाइन पंजीयन एवं शिक्षा संस्थाओं का चयन कर सकेंगे। वहीं 2 से 11 मई तक निर्धारित हेल्प सेंटर में दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन कराना होगा। त्रुटिपूर्ण एवं अपठनीय दस्तावेजों के आवेदक हेल्प सेंटर में उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन 2 से 14 मई के बीच करा सकेंगे। 15 मई को मेरिट सूची जारी की जाएगी। 21 मई को मेरिट एवं वरीयता अनुसार प्रथम चरण में सीट आवंटन होगा। 21 से 25 मई के बीच विद्यार्थी निर्धारित प्रवेश शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर अपना दाखिला सुनिश्चित करेंगे। वहीं द्वितीय चरण 21 मई से प्रारंभ होगा। इस चरण में नवीन पंजीयन(ऐसे आवेदक जो पूर्व में प्रवेश हेतु पंजीयन नहीं करा पाए, वे पंजीयन कर शेष चरणों में रिक्त स्थानों पर प्रवेश आवंटन हेतु गुणानुक्रम अनुसार पात्र होंगे) 21 से 28 मई तक होंगे। इसी तिथि पर द्वितीय चरण में आवंटन हेतु पंजीकृत अप्रवेशित एवं नवीन पंजीकृत आवेदन फिर से शिक्षण संस्थाओं का चयन कर सकेंगे। 22 से 30 मई के बीच निर्धारित हेल्प सेंटर द्वारा दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकेगा। 22 मई से 1 जून के बीच त्रुटिपूर्ण एवं अपठनीय दस्तावेजों के आवेदक निकट के हेल्प सेंटर में उपस्थित होकर सत्यापन करा सकेंगे। 3 जून को मेरिट सूची का प्रकाशन होगा। 9 जून को मेरिट एवं वरीयता अनुसार द्वितीय चरण में सीट आवंटन किया जाएगा। 9 जून से 13 जून के बीच ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी अपना दाखिला सुनिश्चित करेंगे।
7 जून से शुरु होगा तृतीय चरण
विभाग द्वारा दाखिले के लिए 7 जून से तृतीय चरण आयोजित किया जाएगा। यह चरण भी ऑनलाइन माध्यम से पूरा होगा। 7 से 12 जून के बीच नवीन आवेदक पंजीयन एवं अप्रवेशित आवेदक शिक्षण संस्थाओं का चयन कर सकेंगे। 8 से 13 जून तक दस्तावेजों का सत्यापन, 18 जून को मेरिट सूची का प्रकाशन एवं 25 जून को मेरिट एवं वरीयता अनुसार तृतीय चरण में सीट आवंटन किया जाएगा।

Home / News Bulletin / बीएड, एमएड सहित अन्य पाठ्यक्रम में शुरु होगी प्रवेश प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो