bell-icon-header
समाचार

15 जुलाई को भडल्या नवमी पर अबूझ सावा

9 से 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त

भीलवाड़ाJun 26, 2024 / 11:12 am

Suresh Jain

9 से 15 जुलाई तक विवाह के मुहूर्त

भीलवाड़ा आषाढ़ शुरू हो चुका है। इसके साथ जुलाई से विवाह के मुहूर्त भी प्रारंभ हो जाएंगे। इस माह भडल्या नवमी अबूझ मुहूर्त के साथ 6 अन्य मुहूर्त हैं। भडल्या नवमी 15 जुलाई को है। उसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इस कारण मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाएगा। मालूम हो, मई और जून में शुभ मुहूर्त नहीं थे। जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को शादी-ब्याह के सावे हैं।
17 से लगेगा चातुर्मास

पंडित अशोक व्यास ने बताया कि देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास के कारण 17 जुलाई से 25 नवंबर तक शुभ लग्न नहीं है। 26 नवंबर को देव उठनी एकादशी से विवाह आयोजन प्रारंभ होंगे। नवंबर में 12, 13, 16,17, 18, 22, 23, 25, 26 व 28 और 29 तारीख को विवाह की शुभ घड़ी हैं। दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 14 व 15 तारीख को मुहूर्त हैं।
अब शादी कार्डों का घट रहा क्रेज

प्रिटिंग व्यवसायी कहते हैं कि शादी-ब्याह के कार्ड का व्यवसाय घट रहा है। आज 200 रुपए के 100 कार्ड जो चार दशक पूर्व छपते थे, उनका आस्तित्व ही खत्म हो गया है। शहर के लोग आज कार्ड की पीडीएफ भेजकर संतुष्ट हैं।
आज भी आती है धौरी चिट्ठी

रिश्ता तय होते ही कन्या पक्ष के यहाँ से वर पक्ष को विवाह की तारीख, लग्न की तारीख का शुद्धनामा लिखी हुई धौरी चिट्ठी आती है। शहर में भले ही इसका नाम पीली चिट्ठी बदल गया है। मगर ग्रामीण क्षेत्र में आज भी धौरी चिट्ठी कहा जाता है।

Hindi News / News Bulletin / 15 जुलाई को भडल्या नवमी पर अबूझ सावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.