bell-icon-header
समाचार

जिला अस्पताल में 89.99 लाख की लागत से लगेगा नया फायर सेफ्टी सिस्टम, धुआं उठते ही बजेगा अलार्म

एनएचएम ने स्वीकृत की राशि, जल्द शुरू होगा फायर सेफ्टी सिस्टम का काम पन्ना. आग लगने की घटनाओं से सबक लेते हुए जिला अस्पताल में नया फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने फायर सेफ्टी सिस्टम के लिए 89.99 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। नया सिस्टम सेंसरयुक्त होगा जो कि धुआं […]

पन्नाJun 25, 2024 / 07:53 pm

Anil singh kushwah

जिला अस्पताल में 89.99 लाख की लागत से लगेगा नया फायर सेफ्टी सिस्टम

एनएचएम ने स्वीकृत की राशि, जल्द शुरू होगा फायर सेफ्टी सिस्टम का काम
पन्ना. आग लगने की घटनाओं से सबक लेते हुए जिला अस्पताल में नया फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने फायर सेफ्टी सिस्टम के लिए 89.99 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। नया सिस्टम सेंसरयुक्त होगा जो कि धुआं उठते ही स्प्रिंकलर पानी छोडऩे लगेगा। इससे आग लगने जैसी घटना से बचाव किया जा सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जिला अस्पताल में नये फायर सेफ्टी सिस्टम के लिए 89 लाख 99 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नये फायर सेफ्टी सिस्टम का काम जल्द शुरु होने की संभावना भी जताई गई है।
स्प्रिंकलर में लगा होगा सेंसर
अस्पताल की सभी इकाईयों ओपीडी, पैथोलॉजी, वार्ड, रसोई सहित अन्य सभी इकाईयों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पाइप लाइन में छोटे-छोटे नोजल यानी स्प्रिंकलर लगे होंगे। जिनमें एक प्रकार का सेंसर भी होगा, जिससे धुआं उठने के साथ ही अलर्ट के लिए अलार्म बजेगा। इसके बाद सभी स्प्रिंकलर पानी छोडऩे पानी छोडऩे लगेंगे। जिला अस्पताल में केवल एसएनसीयू में फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम है। इकाई में आग लगने जैसी घटनाओं से बीमार नवजातों को बचाने के लिए स्प्रिकंलर लगाए गए हैं, जिसमें अलार्म सुविधा भी मौजूद हैं।
परिसर के अंदर बनेगा 1.50 लाख लीटर का अंडर वॉटर टैंक
जिला अस्पताल परिसर में फायर सेफ्टी सिस्टम के लिए अंडर वॉटर टैंक बनाया जाएगा। यह वॉटर टैंक 1.50 लाख लीटर पानी स्टोरेज की क्षमता का होगा। अस्पताल के सभी वार्ड, इकाईयों और कार्यालय में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। वार्ड, इकाइयों की पाइप लाइन को अंडर वॉटर टैंक और मेन सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
अभी नहीं हैं फायर सेफ्टी के इंतजाम
जिला अस्पताल भवन में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं हैं। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ अग्निशामक यंत्र ही लगे हुए हैं। इनका काम भी निजी एजेंसी देखती है। इसके अलावा बिजली की पुरानी वायङ्क्षरग की वजह से शॉर्ट सर्किट की आशंका रहती है। ऐसे में फायर सेफ्टी सिस्टम से आग लगने जैसी घटनाओं का जोखिम कम हो जाएगा।
जिला अस्पताल में नया फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने राशि स्वीकृत कर दी है, जल्द काम शुरु होने की संभावना है।
-डॉ आलोक गुप्ता, सिविल सर्जन

Hindi News / News Bulletin / जिला अस्पताल में 89.99 लाख की लागत से लगेगा नया फायर सेफ्टी सिस्टम, धुआं उठते ही बजेगा अलार्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.