bell-icon-header
समाचार

जिंदल की ब्लास्टिंग से जालिया में मकान गिरा, दो लोग घायल

भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र का मामला, ग्रामीणों ने रूकवाया काम, धरने पर बैठे

भीलवाड़ाJun 18, 2024 / 11:21 am

Suresh Jain

भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा क्षेत्र का मामला, ग्रामीणों ने रूकवाया काम, धरने पर बैठे

भीलवाड़ा जिंदल सॉ लिमिटेड की बनेड़ा स्थित खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग से जालिया व लापिया के लोगों में दहशत है। ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उछलकर घरों में आते हैं। मकानों में दरारे आ रही है। सोमवार को एक मकान गिरने के बाद ग्रामीणों ने जालिया में घरना दिया तथा जिंदल के खनन क्षेत्र में काम बंद करा दिया। भीलवाड़ा एसडीएम आव्हाद सोमनाथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों से समस्या सुनी। हालांकि घटना पुरानी बताई जा रही है।
जालिया के ग्रामीणों का कहना है कि हेवी ब्लास्टिंग से मकानों में दरारे आ रही है। ब्लास्टिंग गांव से कुछ मीटर दूर हो रही है। ग्रामीण रात में नींद नहीं ले पाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सोमवार को ब्लास्टिंग से एक मकान की दीवार गिर गई। इससे दो लोगों के चोट आई। ग्रामीणों ने विरोध में जिंदल कम्पनी में खनन का काम बंद करा दिया व धरना शुरू कर दिया। भीलवाड़ा एसडीएम व पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश की।
पटवारी व गिरदावर से मांगी रिपोर्ट

एसडीएम सोमनाथ ने बताया कि पटवारी व गिरदावर को सर्वे के निर्देश दिए। इसमें कितने मकानों में दरार आ रही तथा कितने को नुकसान हुआ, खेतों की स्थिति, ब्लास्टिंग से कितनी दूर पत्थर कर आ रहे हैं आदि का पता किया जा रहा है। इसकी दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। ग्रामीणों की स्थानीय समस्या भी है। उसके बारे में जिंदल कम्पनी से भी उनका पक्ष सुना जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि हेवी ब्लास्टिंग कब होती है, इसकी जानकारी नहीं दी जाती है।
बनेड़ा के कई गांव प्रभावित

जिंदल के खनन क्षेत्र के कई गांवों के लोग परेशान हैं। बनेड़ा के जालिया, चमनपुरा, देवपुरा, रामपुरिया, रणिकपुरा व छतरीखेड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांवों की चरागाह जिंदल सॉ लिमिटेड को दे दी गई है। कंपनी बिना बताए ब्लास्टिंग करती है। दो सरकारी स्कूल भी जिंदल को दी भूमि के दायरे में आ रही हैं जिससे जान-माल का नुकसान की आशंका है।
जारी रहेगा धरना

माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली ने बताया कि ब्लास्टिंग से जालियां के देवीलाल माली का मकान गिर गया। बाड़े का िटन शेड भी गिर गया। पशु दब गए। देवीलाल को भी चोट आई, जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया। पहले भी मुकेश रेबारी के मकान की दीवार गिर गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि ब्लास्टिंग बंद होने तक धरना जारी रहेगा।

Hindi News / News Bulletin / जिंदल की ब्लास्टिंग से जालिया में मकान गिरा, दो लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.