bell-icon-header
समाचार

दो दिन में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 21 लोग पकड़े

ग्रेटर चेन्नई पुलिस की कार्रवाई

चेन्नईJun 18, 2024 / 03:19 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. ग्रेटर चेन्नई पुलिस (जीसीपी) ने दो दिवसीय विशेष अभियान में गांजे और दर्द निवारक गोलियों की तस्करी के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान में कुल 15.8 किलो गांजा और 4,184 दर्द निवारक गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर तंडियारपेट पुलिस स्टेशन की एक टीम ने कैलाशम स्ट्रीट में निगरानी जारी रखी और एच. कार्तिक उर्फ ‘पुरा’ कार्तिक (25), एम. माधनकुमार (19), एम. अब्दुल करीम (25) और सी. जोसेफ उर्फ दिनेश (27) को दर्द निवारक गोलियां रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कुल 3,005 नाइट्राजेपाम की गोलियां और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।

इसी प्रकार रविवार को कोयम्बेडु पुलिस ने अवैध रूप से दर्द निवारक गोलियां रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान विरुगम्बाक्कम के हरीशकुमार उर्फ कुल्ला हरीश (23), कोडम्बाक्कम के डी. मणिभारती (22), के.के. नगर के ए. प्रवीणकुमार (23) और क्रोमपेट के एम. जीवा (28) के रूप में हुई है। उनके पास से कुल 753 टेपेंटाडोल गोलियां जब्त की गई।

Hindi News / News Bulletin / दो दिन में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 21 लोग पकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.