नई दिल्ली

UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET एग्जाम फॉर्म में करेक्शन करने का दिया मौका

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपने UGC NET एग्जाम फॉर्म में 02 जून से करेक्शन करेक्शन कर सकते हैं।
 

नई दिल्लीJun 02, 2023 / 03:05 pm

Rajendra Banjara

Application Correction Notice

UGC NET June 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अपने UGC NET एग्जाम फॉर्म में 02 जून से करेक्शन करेक्शन कर सकते हैं। NTA ने अपने ऑफिसियल नोटिस में कहा है कि आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है की वे आपै एग्जाम फॉर्म में दी गयी जानकारी को वेरीफाई करें और अगर उसमें कोई गलती है तो उसे जल्दी से कनेक्शन करें। यूजीसी नेट जून परीक्षा के लिए आवेदन में करेक्शन करने के लिए NTA ने 02 जून से 03 जून 2023 को 11:50 PM तक का समय दिया है।

 

इस डेट से पहले करें सुधार

NTA की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ये उम्मीदवार अपने नाम, जन्म-तिथि, जेंडर, पता (स्थायी व पत्राचार), मोबाइल नंबर, ईमेल और फोटो में संशोधन नहीं कर सकेंगे ।यदि किसी उम्मीदवार ने आधार नंबर के साथ अप्लाई किया है तो वह अपना माता या पिता (दोनो में से किसी) के नाम में संशोधन कर सकेंगे। आवेदन में करेक्शन करने के लिए NTA ने 02 जून से 03 जून 2023 को 11:50 PM तक सुधार कर सकते हैं। इसके बाद, एनटीए द्वारा विवरण में कोई भी सुधार पर विचार नहीं किया जाएगा।

For Application Correction window – यहां क्लिक करें
For Application Correction Notice – यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें

IAF AFCAT 2023: इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन


ऐसे करें UGC NET एग्जाम फॉर्म में करेक्शन

इसके लिए कैंडिडेट्स को अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान कैंडिडेट्स ऑनलाइन क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से माध्यम से कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करना है, वे इसके लिए आधिकारिक परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें। फिर होम पेज पर दिए गए सम्बन्धित पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने सम्बन्धित विवरण में सुधार कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

NCERT का बड़ा फैसला, 12वीं की किताब से हटेगा ‘खालिस्तान’ और ‘सिख राष्ट्र’ का जिक्र



Hindi News / New Delhi / UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET एग्जाम फॉर्म में करेक्शन करने का दिया मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.