सरकारी डिमांड्स का रखा जाता है ध्यान
एलन ने जब से ट्विटर का टेकओवर किया है, तभी से इसमें आएं चेंज में से एक सबसे प्रमुख चेंज यह हुआ है कि अब ट्विटर पर सरकारी डिमांड्स का ज़्याद ध्यान रखा जाता है। हर देश मेंसोशल मीडिया को लेकर अलग कानून होते हैं। ऐसे में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उन्हें फॉलो करना होता है। साथ ही कई बार अलग-अलग देशों की सरकारें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए आपत्तिजनक कंटेंट के खिलाफ शिकायत भी करती हैं।
इसके अलावा हर देश की सरकार की सोशल मीडिया के लिए कुछ निर्धारित नियम भी होते हैं जिनका ध्यान रखना ज़रूरी होता है। एलन ने जब से ट्विटर का टेकओवर किया है, तभी से ट्विटर पर सरकारी डिमांड्स और निर्देशों का ज़्यादा ध्यान रखा जाने लगा है।
नेपाल में दो भूकंपों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता रही 4.8 और 5.9
सेंसरशिप और निगरानी का रखा जाता है पूरा ध्यान ट्विटर कंटेंट पर अलग-अलग देशों की सरकारों के निर्देशानुसार ज़रूरी सेंसरशिप भी की जाती है। साथ ही गलत गतिविधियों पर निगरानी भी रखी जाती है। इनमें सिर्फ कंटेंट रिमूवल ही नहीं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर यूज़र इन्फॉर्मेशन प्रोवाइड कराना भी शामिल है। साथ ही सरकारी निर्देशानुसार सेंसरशिप और निगरानी के ज़रिए यूज़र सेफ्टी का भी ध्यान रखा जा रहा है।