नई दिल्ली

ट्विटर की चिड़िया अब एलन मस्क के पिंजरे में, लगातार बढ़ रहा बिजनेस साम्राज्य

मस्क के पास होगी 100 फीसदी हिस्सेदारी, प्राइवेट कंपनी बनेगी ट्विटर, देखने को मिलेंगे कई अहम बदलाव

नई दिल्लीApr 26, 2022 / 11:11 pm

Akash Kumar

ट्विटर की चिड़िया अब एलन मस्क के पिंजरे में, लगातार बढ़ रहा बिजनेस साम्राज्य

नई दिल्ली. कई दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर का मालिकाना हक पा लिया। मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए में खरीदने की डील कर ली है। इस डील के बाद मस्क के पास ट्विटर की100 फीसदी हिस्सेदारी आ जाएगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी। मस्क के ऑफर के अनुरूप उन्हें ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर यानी 4148 रुपए चुकाने होंगे।

एलन मस्क इस डील को पूरा करने के लिए 13 बिलियन डॉलर बैंक से फाइनेंसिंग के जरिए जुटाएंगे। वहीं,12.5 अरब डॉलर टेस्ला के कुछ शेयर को गिरवी रखकर जुटाएंगे। पर बड़ा सवाल है कि बचे 21 अरब डॉलर इक्विटी पोर्शन के ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए वे कहां से रकम जुटायेंगे? उनके पास कैश में केवल 3 अरब डॉलर हैं। संभावना है कि मस्क इसके लिए कुछ निवशकों को साथ जोड़ सकते हैं। मस्क इस डील को पूरा करने क्रिप्टोकरेंसी का भी सहारा ले सकते हैं, जहां उनका मोटा निवेश है।

वाइट हाउस तक में हलचल
चूंकि मस्क ने फ्री स्पीच का झंडा बुलंद करते हुए ट्विटर को खरीदा है तो माना जा रहा है कि अब प्लेटफॉर्म पर सस्पेंशन के डर के बिना कुछ भी पोस्ट कर पाएंगे। मस्क के ट्विटर टेकओवर से वाइट हाउस तक में हलचल है। डेमोक्रेट्स को चिंता है कि इस टेकओवर का असर 2024 राष्ट्रपति चुनाव पर देखने को मिल सकता है। उनको एक डर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को रीस्टोर किए जाने का भी है।

भारी पड़ेगी पराग की छुट्टी
रिसर्च फर्म इक्विलर के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ पद से अगर पराग अग्रवाल की नियुक्ति के 12 महीने के अंदर छुट्टी हुई तो उन्हें हर्जाने और मुआवजे के तौर पर करीब 42 मिलियन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपए मिलेंगे। ट्विटर के स्वत्रंत निदेशक ब्रेट टेलर के अनुसार, अधिग्रहण हो जाने पर ट्विटर निजी कंपनी बन जाएगी और कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा।

बॉट्स का होगा खात्मा
फ्री स्पीच लोकतंत्र का आधार है। ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर की तरह है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है। ट्विटर का एल्गोरिद्म ओपन सोर्स किया जाएगा, ताकि लोगों को भरोसा जीता जा सके। ट्विटर पर सभी यूजर्स को ऑथेन्टिकेट किया जाएगा और बॉट्स का पूरी तरह खात्मा होगा।
– एलन मस्क, सीईओ, टेस्ला

इसलिए खास है ट्विटर
50 करोड़ से अधिक ट्वीट हर रोज होता है दुनियाभर में
38 फीसदी से अधिक ट्विटर यूजर 25 से 35 वर्ष के
70.4 फीसदी पुरुष तो 29.6 फीसदी महिला यूजर

भारत और ट्विटर के लिए चुनौतियां
– नए आइटी नियमों के साथ-साथ कई मुद्दों पर ट्विटर की भारत सरकार से तकरार
– टेस्ला के साथ इंपोर्ट ड्यूटी पर भारत सरकार की अनबन, मस्क भारत पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं ट्विटर का इस्तेमाल
– मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने बिना लाइसेंस भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्शन के प्री-ऑर्डर लिए, बाद में लोगों को पैसो लौटाने पड़े।
– भारतीय कानून में पूर्ण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, ऐसे में कानूनी अड़चनें आएंगी।
-विशेषज्ञों के मुताबिक, मस्क के मिजाज को देखते हुए अधिक कानूनी अडऩ आएगी तो भारत में बंद भी हो सकता है ट्विटर।

देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव
– अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किसी तरह का अंकुश नहीं होगा। सभी विचारधारा के लोगों को बात रखने का समान अवसर मिल सकता है।
– यूजर्स के बीच ट्रस्ट बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम में पारदर्शिता आएगी, अभी यूजर्स की शिकायत रहती है कि ट्विटर उनकी रीच को कम कर देता है।
– यूजर्स के लिए ब्लू टिक हासिल करना आसान हो सकता है। मस्क स्पैम बॉट्स पर काम करेंग ताकि फेक न्यूज को रोकने में मदद मिल सके।
– ट्विटर यूजर्स को अपना ट्वीट एडिट करने का विकल्प मिल जाएगा।

संभावित खतरे भी कम नहीं
– अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता से ट्विटर ट्रोल आर्मी के लिए नफरत फैलाने का अड्डा बन जाएगी।
– इससे हेट स्पीच बढ़ेगा और यूजर उत्पीडऩ के शिकार हो सकते हैं। इसका असर कंपनी को मिलने वाले विज्ञापन पर भी पड़ सकता है।
– अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता से कई देशों में ट्विटर के लिए परिचालन असंभव हो जाएगा, क्योंकि हर देश का कानून अलग है।
– ट्विटर मस्क के एजेंडे और उनकी कंपनियों के प्रमोशन का एक औजार बनकर रह जाएगा। ट्विटर का प्रभाव कम होने का खतरा।
-एल्गोरिद्म ओपन सोर्स होने से सिक्योरिटी प्रभावित होगी, हैकर्स ट्वीट के साथ आसानी से छेड़छाड़ कर सकते हैं।

इन कंपनियों में भी मस्क का भारी निवेश
न्यूरलइंक: इंसानों के दिमाग के कंप्यूटर चिप से जोडऩे पर कर रहा काम।
स्पेसएक्स: एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनियाभर की अग्रणी कंपनी।
द बोरिंग कंपनी: हाइपरलूप और अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र की कंपनी।
टेस्ला: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी।
पेपाल: सार्वजनिक होने वाली पहली फिनटेक कंपनी, मस्क की बड़ी हिस्सेदारी।
स्ट्राइप: डिजिटल पेमेंट कंपनी, 95 अरब डॉलर है वैल्यूएशन
विकारियस: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक स्टार्टअप।
21.7 करोड़ यूजर्स ट्विटर के दुनियाभर में
अमरीका 7.7 करोड़
जापान 5.8 करोड़
भारत 2.4 करोड़
ब्राजील 1.9 करोड़
ब्रिटेन 1.9 करोड़

Hindi News / New Delhi / ट्विटर की चिड़िया अब एलन मस्क के पिंजरे में, लगातार बढ़ रहा बिजनेस साम्राज्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.