जू ने लगातार 11 हफ्तों तक चीन की यात्रा की। वह अपने घर से सुबह 7 बजे निकलता और अगले दिन मेलबर्न पहुंच कर क्लास में भाग लेता था, जिसके बाद तीसरे दिन वह फिर से अपने घर लौट जाता था।
जू ने सोशल मीडिया पर यह बात शेयर की है, जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। उसके दस हजार फॉलोअर्स हैं। यात्रा पर खर्च को लेकर जू ने बताया कि हर यात्रा पर 6,700 युआन ( लगभग 78,169 ) का खर्चा होता था, जिसमें 4,700 युआन की रिटर्न फ्लाइट टिकट और बाकी भोजन, टैक्सी जैसे खर्चे शामिल थे। मजे की बात ये है कि इतना पैसा खर्च करने के बाद वह पैसे बचाने के लिए मेलबर्न में अपने दोस्त के यहां रुकते थे और उसके सोफे पर सो कर रात बिताते थे।