bell-icon-header
नई दिल्ली

महिला फिल्म देखती रही, डॉक्टरों ने कर दी दिमाग की सर्जरी

ऑपरेशन थिएटर में ढाई घंटे ‘मनोरंजन’, ब्रेन ट्यूमर निकाला

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 01:31 am

ANUJ SHARMA

अमरावती. ऑपरेशन टेबल पर 55 साल की महिला मरीज अनंतलक्ष्मी अपने पसंदीदा अभिनेता जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘अदूर्स’ देख रही थीं और डॉक्टर उनकी ब्रेन सर्जरी कर रहे थे। चिकित्सा जगत का यह अनोखा मामला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के सरकारी अस्पताल का है। डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी के दौरान महिला को जगाए रखना जरूरी था। ढाई घंटे में जब फिल्म पूरी हुई, डॉक्टरों ने महिला के दिमाग के बाएं हिस्से से ट्यूमर निकाल दिया।ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कोट्टापल्ली की रहने वाली अनंतलक्ष्मी के हाथ में टेलबेट है। वह ऑपरेशन थिएटर में मजे से फिल्म देख रही हैं। उनके दिमाग से 3.3 गुणा 2.7 सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला गया। डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी सफल रही। महिला को अगले पांच दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
‘अवेक क्रैनियोटॉमी’ में एनेस्थीसिया नहीं

मरीज के जागते हुए दिमाग के ऑपरेशन को ‘अवेक क्रैनियोटॉमी’ के तौर पर जाना जाता है। अमरीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक इसे अवेक ब्रेन सर्जरी भी कहा जाता है। यह दिमाग का जटिल ऑपरेशन है, जिसमें एनेस्थीसिया नहीं दिया जाता। इस प्रक्रिया में मरीज होश में रहता है। वह सर्जिकल टीम से बातचीत कर सकता है, किताब पढ़ सकता है या फिल्म देख सकता है।
अंग सुन्न होने और सिरदर्द से थीं परेशान

अनंतलक्ष्मी को अंगों के सुन्न होने और लगातार सिरदर्द का अनुभव हो रहा था। डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि उनके दिमाग में बड़ा ट्यूमर है। अनंतलक्ष्मी ने ऑपरेशन के लिए महंगे निजी अस्पताल के बजाय सरकारी अस्पताल का चयन किया। जब उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि वह जूनियर एनटीआर की फैन हैं तो उन्हें दक्षिण के इस अभिनेता की फिल्म दिखाई गई।

Hindi News / New Delhi / महिला फिल्म देखती रही, डॉक्टरों ने कर दी दिमाग की सर्जरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.