scriptसाउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच 6 अगस्त से मेट्रो, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन | Pink Line Second Section Start Will be 6th of August South Campus to Lajpat Nagar | Patrika News
नई दिल्ली

साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच 6 अगस्त से मेट्रो, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

पिंक लाइन के दूसरे सेक्शन पर कुल छह मेट्रो स्टेशन होंगे, जिसमें तीन तो दिल्ली की बड़ी मार्केट होंगी।

नई दिल्लीJul 31, 2018 / 06:19 pm

Kapil Tiwari

Pink line Delhi Metro

Pink Line Delhi Metro

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को अगले हफ्ते एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की मोस्ट अवेटेड पिंक लाइन का दूसरा सेक्शन 6 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस सेक्शन में साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू हो रही है। इसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे।
पिछले हफ्ते रखा गया था मीडिया ट्रायल
पिछले हफ्ते ही डीएमआरसी की तरफ से ये जानकारी दे दी गई थी कि बहुत जल्द पिंक लाइन के इस सेक्शन को शुरू कर दिया जाएगा। पिछले हफ्ते डीएमआरसी ने इस सेक्शन का मीडिया ट्रायल रखा था, जिसके बाद इसे 6 अगस्त को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
दो इंटरचेंज समेत होंगे 6 स्टेशन
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मेट्रो भवन से रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल कर सुबह करीब साढे़ 11 बजे औपचारिक तौर पर पिंक लाइन के इस सेक्शन को शुरू किया जाएगा। यात्रियों के लिए इसकी सेवाएं उसी दिन दोपहर एक बजे से शुरू होंगी।’ इस 8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर सेक्शन के बीच आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वायलट लाइन) पर इंटरचेंज सहित छह स्टेशन होंगे।
इस सेक्शन में होंगे ये छह स्टेशन
साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच पिंक लाइन के शुरू हो जाने से दिल्ली से तीन बड़े बाजार इससे जुड़ जाएंगे और लोगों के लिए इन बाजारों तक पहुंचने में बहुत आसानी हो जाएगी। सराजिनी नगर, साउथ एक्स मार्केट और लाजपत की सेंट्रल मार्केट तीनों जगह पिंक लाइन के मेट्रो स्टेशन होंगे। इससे यात्रियों के यात्रा समय में करीब 20 मिनट की कमी आएगी। इस मार्ग पर सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीखाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर नए मेट्रो स्टेशन हैं।
आपको बता दें कि अभी तक पिंक लाइन मजलिस पार्क से शुरू होकर साउथ कैंपस तक थी, जिसे मार्च 2018 में शुरू कर दिया गया था। पिंक लाइन का विस्तार शिव विहार तक है, जिसका अगला सेक्शन लाजपत नगर से आगे सितंबर में शुरू होने की आशंका है।

Hindi News/ New Delhi / साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच 6 अगस्त से मेट्रो, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो