bell-icon-header
नई दिल्ली

पायलट ही ट्रैंड नहीं, कैसे उतारे कोहरे में विमान

– ट्रेनिंग का ज्यादा खर्चा व कोहरे के कम दिनों के कारण कतराती हैं विमान कंपनियां

नई दिल्लीDec 28, 2023 / 09:20 pm

Suresh Vyas

पायलट ही ट्रैंड नहीं, कैसे उतारे कोहरे में विमान

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कैट-3 एडवांस्ड लैंडिंग सिस्टम की मौजूदगी के बावजूद पिछले तीन दिनों में घने कोहरे के कारण सैकड़ों विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। कई विमानों को जयपुर व अन्य स्थानों पर डायवर्ट करना पड़ रहा है, वहीं उड़ानों की समय सारिणी भी गड़बड़ा रही है। पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं होने के कारण पायलट कम दृश्यता में भी विमान उतारने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।

जानकारों का कहना है कि दिल्ली के हवाई अड्डे पर कैट-3बी आईएलएस प्रणाली तीन रन-वे पर स्थापित है। इसके इस्तेमाल के लिए विमानन कम्पनियों के विमानों इस तकनीक से लैस करने के साथ इस तकनीक के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित पायलटों की आवश्यकता होती है, लेकिन घरेलू विमानन कम्पनियों के अनुमानतः पांच प्रतिशत पायलट भी प्रशिक्षित नहीं है। इस वजह से घरेलू उड़ानें कोहरे के कारण सर्वाधिक प्रभावित हो रही हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू विमानन कम्पनियों के बेड़े में कैट-3 आईएलएस तकनीक लगी होने के बावजूद कोहरे में लैंडिंग नहीं करवाने का बड़ा कारण ट्रैंड पायलट्स का अभाव है। इसके प्रशिक्षण पर प्रति पायलट लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आता है। इसमें भी खतरा ये बना रहता है कि ट्रेनिंग के बाद पायलट किसी विदेशी एयरलाइन कम्पनी में नहीं चला जाए। कारण कि विदेशों में जहां ठंड ज्यादा पड़ती है और कोहरा छाया रहता है, वहां इन पायलटों की मांग अधिक है। भारत में कोहरा कुछ समय के लिए ही पड़ता है, इस वजह से भी कम्पनियां पायलटों को ट्रेनिंग गिदलवाने से बचती हैं।

क्या है कैट-3 आईएलएस तकनीक

आईएलएस एक मार्गदर्शन प्रणाली है जो रेडियो सिग्नलों और कभी-कभी उच्च तीव्रता वाले प्रकाश सरणी की मदद से विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में उतरने में मदद करती है। इसमें पायलट को उल्टी गिनती के जरिए ध्वनि संकेत मिलता है कि विमान रनवे से कितनी दूर है, कब फ्लैप तैनात करना है और बाद में कब ब्रेक लगाना है।

Hindi News / New Delhi / पायलट ही ट्रैंड नहीं, कैसे उतारे कोहरे में विमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.