इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही OLA ने अचानक ही अपने हो रहे खर्चों में कटौती पर फोकस कर दिया है। कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को पिंक स्लिप देना शुरू कर दिया है। कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव के अनुसार जिन लोगों के नाम छंटनी के लिए तय किए गए हैं उन्हें अपनी इच्छा से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है।
बता दें कि कंपनी अब पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार पर फोकस होना चाह रही है। इसके लिए बड़े लेवल पर कर्मचारियों की हायरिंग चल रही है। कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बिजनेस को लेकर काफी तेजी से काम कर रही है। पता चला है कि ओला Lithium-ion बैटरी सेल और इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन करने के लिए और सेल डेवलपमेंट के लिए 800 नए लोगों की हायरिंग करने की प्लानिंग बना रही है।
रिक्रूटमेंट प्रोसेस में शामिल अधिकारियों का कहना है कि कंपनी अन्य क्षेत्रों में कर्मचारियों की संख्या घटाकर ई-मोबिलिटी की तरफ बढ़ा रही है। OLA का अभी पूरा ध्यान इसके टू व्हीलर और फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों पर है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में अपने यूज्य व्हीकल बिजनेस OLA Cars और क्विक कॉमर्स बिजनेस OLA Dash को बंद कर दिया है। ओला ने अपने पूरे बिजनेस ढांचे को बदलने की राह पकड़ ली है।