डा. द्विवेदी ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ अपनी व्यावसायिक यात्रा की शुरूआत की थी। वे वर्ष 1993 में पावरग्रिड से जुड़े। उन्होंने आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री, एनआईटीआईई मुंबई (अब आईआईएम मुंबई) से पीजीडीआईई, एमडीआई गुड़गांव से पीजीडीएम और प्रबंधन में डॉक्टरेट की डिग्री ली है।
डा. द्विवेदी ने एक सुदृढ़ एवं समृद्ध संगठन बनाने पर ध्यान देने के साथ विभिन्न परिवर्तन प्रबंधन पहलों जैसे एसएपी कार्यान्वयन, एचआर का डिजिटलीकरण, भविष्य के काम के लिए तैयारी आदि का नेतृत्व किया है। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ष 2017 में प्रतिष्ठित एशियाई प्रबंधन चैलेंज चैम्पियनशिप जीती थी।