नई दिल्ली

पावर ग्रिड के नए कार्मिक निदेशक डा. द्विवेदी ने संभाला पदभार

– मानव संसाधन रणनीति को व्यवसाय से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

नई दिल्लीSep 06, 2023 / 01:51 pm

Suresh Vyas

पावर ग्रिड के नए कार्मिक निदेशक डा. द्विवेदी ने संभाला पदभार

नई दिल्ली। मानव संसाधन क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. यतींद्र द्विवेदी ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे मानव संसाधन में कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यरत थे। अपने 33 साल के अनुभव में उन्होंने मानव संसाधन रणनीति को व्यवसाय से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डा. द्विवेदी ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ अपनी व्यावसायिक यात्रा की शुरूआत की थी। वे वर्ष 1993 में पावरग्रिड से जुड़े। उन्होंने आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री, एनआईटीआईई मुंबई (अब आईआईएम मुंबई) से पीजीडीआईई, एमडीआई गुड़गांव से पीजीडीएम और प्रबंधन में डॉक्टरेट की डिग्री ली है।
डा. द्विवेदी ने एक सुदृढ़ एवं समृद्ध संगठन बनाने पर ध्यान देने के साथ विभिन्न परिवर्तन प्रबंधन पहलों जैसे एसएपी कार्यान्वयन, एचआर का डिजिटलीकरण, भविष्य के काम के लिए तैयारी आदि का नेतृत्व किया है। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ष 2017 में प्रतिष्ठित एशियाई प्रबंधन चैलेंज चैम्पियनशिप जीती थी।

Hindi News / New Delhi / पावर ग्रिड के नए कार्मिक निदेशक डा. द्विवेदी ने संभाला पदभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.