आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इस साल की शुरूआत फरवरी में रिलीज हुई थी, जिसने इंडस्ट्री को एक स्ट्रॉन्ग एक्ट्रेस के तौर पर आलिया का नाम दिया और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त फिल्म का तौहफा दिया। इस साल के आखिर तक इस फिल्म का बोल बाला कायाम है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) से लेकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’, रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), कठपुतली (Cuttputlli) और राम सेतु (Ram Setu) जैसी बड़े से लेकर छोटे बजट की फिल्में रिलीज हुई, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रहीं। किसी भी फिल्म ने बजट के बराबर कमाई नहीं की।
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ कब रिलीज हुई और कब बॉक्स ऑफिस पर हटी किसी को पता ही नहीं चला। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर इतना बायकॉट किया कि इस फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों तक पहुंचे ही नहीं। इतना ही नहीं कई सिनेमाघरों को फिल्म के शो तक कैंसिल करने पड़े थे, जिसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
Bigg Boss 16 Promo: मेरे पैर से बात करो… प्रियंका और अर्चना की बहस ने लिया नया मोड़!
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया था। इस फिल्म को जितने बजट में बनाया गया था फिल्म ने उससे दो से तीन गुणा कमाई की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म ने साल 2022 में सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
अजय देवगन (Ajay Devgn) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘रनवे 347’ इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी, जिसके साथ ‘हीरोपंती 2’, ‘अटैक 2’, ‘ऑपरेशन रोमियो’, और ‘जर्सी’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन बड़ी बात ये है कि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ फ्लॉप रहीं।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ भी इसी साल मई में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के तमाम किरदारों को खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े और बड़ी सफलता हासिल की।
वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ भी इसी साल जून में रिलीज हुई थी और करण जौहर (Karan Johar) की इस फिल्म ने लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बीच सफलता का स्वाद चखा और अच्छी कमाई भी की।
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘रॉकेट्री’ ने दर्शकों के साथ-साथ समिक्षकों की काफी तारीफ बटौरे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। ये फिल्म जुलाई में रिलीज हुई थी। इसी महीने में ‘राष्ट्र कवच ओम’, ‘खुदा हाफिज 2’, ‘शमशेरा’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘शाबाश मिथू’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं जो बड़ी फ्लॉप हुईं।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल सितंबर में रिलीज हुई। हालांकि, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब किसी को पता नहीं था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी पसंद की जाएगी, लेकिन फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। भले ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म ने अपने बजट के मुकाबले थोड़ी कम कमाई की, लेकिन फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया गया।
इसके बाद कन्नड़ सुपरस्टार और निर्देशक ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ अक्टूबर में रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतना धमाल मचा दिया कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए पागल से हुए जा रहे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बहुत कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूती से बनाए हुए है। फिल्म कमाई और कहानी के मामले में हिट रही।
अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ इसी साल नवंबर में रिलीज हुई थी, जो अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ अपने क्लब में शामिल कर अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में लिखवा लिया है।
वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘भेड़िया’ भी पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और न ही कमाई के मामले में आगे बढ़ पाई। इस तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ भी इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के धाड़धड़ रिकॉर्ड तोड़े और सुपरहिट साबित हुई।
एस एस राजामौली (S. S. Rajamouli) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ भी कमाई और सुपरहिट होने के मामले में किसी इस साल की किसी भी हिट फिल्म से पीछे नहीं रही। इस फिल्म में जूनियर एनटी आर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन के अलावा कई बड़े कलाकार नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘गुड बाय’ ने अपनी कहानी ने लोगों का दिल जीता, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कच्ची साबित हुई और फिल्म रिलीज के हफ्ते में ही ढेर हो गई।
काजोल (Kajol) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) की फिल्म ‘सलाम वैंकी’ इसी महीने रिलीज हुई, लेकिन ये इमोशनल ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई और रिलीज के कुछ ही दिनों में ढेर हो गई।
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म ‘लाइगर’ भी इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई।