नई दिल्ली

बच्चे के मंदिर जाने पर जुर्माना लगाने पर बोले जीतन राम मांझी, ‘ये सालों का दर्द है, अभी हमने गुस्सा जाहिर कहां किया’

कर्नाटक में एक दलित बच्चे के माता पिता पर मंदिर में प्रवेश करने को लेकर 23,000 रुपए का जुर्माना (dalit family fined 23 thousand karnataka) लगाने पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने प्रतिक्रिया दी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि धर्म के राजनीतिक ठेकेदारों की जबान ऐसे मामलों पर नहीं खुलती, अब कोई कुछ नहीं बोलेगा।

नई दिल्लीSep 23, 2021 / 02:09 pm

Nitin Singh

जीतन राम मांझी

नई दिल्ली। कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक दलित बच्चे के माता पिता पर 23,000 रुपए का जुर्माना (dalit family fined 23 thousand karnataka) लगाने पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने प्रतिक्रिया दी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि धर्म के राजनीतिक ठेकेदारों की जबान ऐसे मामलों पर नहीं खुलती। अब कोई कुछ नहीं बोलेगा, क्योंकि धर्म के ठेकेदारों को पसंद नहीं कि दलित मंदिर में जाएं।
भगवान राम के अस्तित्व पर जीतन राम मांझी का बयान

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने इस संबंध में ट्विटर पर लिखा, ‘ये जो हम कह रहें हैं, बस सदियों का दर्द है, गुस्से का अब-तक हमने इजहार कहां किया। कहा जा रहा है कि जीतन राम मांझी इस मुद्दे को हाल ही में भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले बयान से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को जीतन राम मांझी ने कहा था कि श्रीराम कोई जीवित और महापुरुष व्यक्ति थे, ऐसा मैं नहीं मानता, लेकिन रामायण (ramayana) कहानी में जो बातें बताई गई हैं, वो सीखने वाली हैं।
https://twitter.com/jitanrmanjhi/status/1440923219163107330?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या है पूरा मामला

यह मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले के हनुमानसागर इलाके का है। यहां एक दलित बच्चे के माता-पिता पर इसलिए 23,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उनका 2 साल का बेटा हनुमान मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए चला गया था। जानकारी के मुताबिक 4 सितंबर को बच्चे का जन्मदिन था। इस मौके पर माता-पिता बच्चे को हनुमान मंदिर ले गए थे।
यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी ने भगवान राम के अस्तित्व पर उठाए सवाल, बिहार की सियासत में मचा बवाल

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दलितों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है, वे हमेशा बाहर से मंदिर के सामने खड़े होकर प्रार्थना करते थे। पिता अपने बेटे के साथ बाहर था, उत्साह में बच्चा भागकर मंदिर के अंदर चला गया। इसके बाद इलाके के ही कुछ लोगों ने परिवार पर 23 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। वहीं अब देशभर में इस घटना की जमकर आलोचना हो रही है।

Hindi News / New Delhi / बच्चे के मंदिर जाने पर जुर्माना लगाने पर बोले जीतन राम मांझी, ‘ये सालों का दर्द है, अभी हमने गुस्सा जाहिर कहां किया’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.