आईआईटी (IIT) दिल्ली के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो सेटेलाइट की तरह ही काम करने में सक्षम है। शोधकर्ताओं के अनुसार यह तकनीक डिफेंस के विभिन्न कार्यों में उपयोगी है। साथ ही इससे वेदर फोरकास्टिंग के लिए भी सिग्नल मिलेंगे। आईआईटी दिल्ली की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ शिखा चौहान ने एयरशिप विकसित किया है, जो 20 किलोमीटर तक की ऊंचाई तक पहुंकर अंतरिक्ष से सर्विलांस करते हुए सिग्नल भेज सकता है। डॉ शिखा के इस प्रोजेक्ट को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) स्पॉन्सर किया गया है।
नई दिल्ली•Dec 11, 2022 / 09:46 pm•
Rahul Manav
आईआईटी (IIT) दिल्ली की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ शिखा चौहान ने सेटेलाइट से कम लागत पर 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर अंतरिक्ष से सिग्नल भेजने वाली टेक्नोलॉजी की है विकसित। उन्होंने एयरशिप विकसित किया है। जिसके उपयोग से सर्विलांस, मिसाइल वार्निंग के सिग्नल भेजेे जा सकते हैं।
Hindi News / New Delhi / Innovation: 20 किमी की ऊंचाई से एयरशिप भेजेगा वेदर फोरकास्टिंग, मिसाइल वार्निंग के सिग्नल, IIT Delhi में डॉ शिखा चौहान ने किया विकसित