scriptअंतरराष्ट्रीय सीमा पर 42 लाख रुपया का सोने का बिस्कुट बरामद, बीएसएफ चला रही है तलाशी अभियान | Patrika News
नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 42 लाख रुपया का सोने का बिस्कुट बरामद, बीएसएफ चला रही है तलाशी अभियान

तस्कर, भारतीय सीमा से 5 गोल्ड बिस्किट तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे थे

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 03:11 pm

anurag mishra

अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली।
पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की जा रही है सोने की तस्करी को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया। तस्कर, भारतीय सीमा से 5 गोल्ड बिस्किट तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे थे। लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की निगाह में आ गए। BSF के जवानों ने तस्करों को ललकारा जिस पर वो सोने के बिस्किट वहीं छोड़ कर भाग गए।
बरामद किए गए सोने के बिस्कुट का वज़न 583 ग्राम है जिसकी बाज़ार में क़ीमत 42,55,090 रुपये है।BSF के सूत्रों के मुताबिक़ इंडो बांग्लादेश बॉर्डर रोड के नज़दीक बांग्लादेश की तरफ़ से कुछ लोग संदिग्ध हरकतें करते दिखे। जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें चेतावनी दी और सीमा पर लगी बाड़ से दूर जाने को कहा तभी भारतीय सीमा की तरफ़ से भी कुछ भारतीय तस्कर बाड़ लांघकर बांग्लादेश सीमा में घुसने की कोशिश करते दिखे। जिस पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ़ायरिंग की। फ़ायरिंग की आवाज़ सुनकर तस्कर सोने का बिस्कुट एक बैग में वहीं फेंक कर गाँव में भाग गए। दो बैग खोलने पर उसमें 42 लाख रुपया के 5 सोने के बिस्किट बरामद हुए।
बरामद किए गए सोने के बिस्कुट को बानपुर कस्टम स्टेशन के अफ़सरों को सौंप दिया गया है। कस्टम विभाग इस मामले में आगे कार्रवाई करेगा।

Home / New Delhi / अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 42 लाख रुपया का सोने का बिस्कुट बरामद, बीएसएफ चला रही है तलाशी अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो