बिमटेक और यूके के सरे बिजनेस स्कूल के सेंटर फॉर बिजनेस एनालिटिक्स इन प्रैक्टिस (सीबीएपी) के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुए इस ग्लोबल सम्मेलन की थीम ‘एडवांसिंग डीईए – ब्रिजिंग थ्योरी एंड प्रेक्टिस रही। सम्मेलन में 80 से अधिक वैश्विक विशेषज्ञों और उद्योग जगत के नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें डेटा एनवेलपमेंट एनालिसिस (डीईए) के नवीनतम प्रगति क्षेत्रों और इसके विभिन्न उद्योग अनुप्रयोगों पर गहन चर्चा हुई।
सम्मेलन में प्रो. सुभाष रे (कनेक्टीकट विश्वविद्यालय), प्रो. विक्टर पोडिनोवस्की (लफबोरो विश्वविद्यालय) और प्रो. अली इमरूज़नेजाद (सरे विश्वविद्यालय) जैसे प्रमुख विशेषज्ञों ने विचार रखे। मुख्य सम्मेलन में तीन पूर्ण सत्र और कई समानांतर कार्यशालाएं आयोजित हुईं। प्रमुख विषयों में एडवांस डीईए मॉडलिंग तकनीकें, मशीन लर्निंग का डीईए में उपयोग और सस्टेनेबल विकास से संबंधित उद्योग-अकादमिक शामिल रहे। बिमटेक की डायरेक्टर डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा कि डीईए एप्लीकेशंस समस्या-समाधान के लिए अभिनव दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। यह सम्मेलन उद्योग और अनुसंधान के बीच सहयोग बढ़ाने और सस्टेनेबल विकास को गति देने में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।