हेल्थ और लाइफस्टाइल डेटा के आधार पर डेथक्लॉक ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपना हेल्थ डेटा और लाइफस्टाइल के संबंध में 25 सवालों के जवाब देने होते हैं। मसलन रोजाना कितनी देर कसरत करते हैं? धूम्रपान करते हैं या नहीं? क्या किसी तरह की लंबी बीमारी है? डेथ क्लॉक डेटा के आधार पर मौत के दिन का अनुमान लगाती है। फ्रेंसन का कहना है कि ऐप का मकसद लोगों को जीवन शैली में सुधार के लिए प्रेरित करना है।
आर्थिक दशा और जीवन प्रत्याशा में संबंध रिपोर्ट के मुताबिक इंसान की जीवन प्रत्याशा और उसकी आर्थिक दशा के बीच सीधा अंतर है। अमरीकी मेडिकल एसोसिएशन के हालिया शोध में सबसे अमीर और सबसे गरीब लोगों के जीवन वर्षों में पुरुषों में 15 साल और महिलाओं में 10 साल का अंतर पाया गया। यानी अमीर पुरुष गरीब पुरुषों के मुकाबले औसतन 15 साल ज्यादा जीते हैं।