दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पुत्री के विवाह समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान भजनलाल ने संसद के शीतकालीन सत्र के साथ अन्य राजनीतिक चर्चा के लिए भाजपा सांसदों को मंगलवार सुबह 9 बजे बीकानेर हाउस में ब्रेकफास्ट पर आमंत्रित किया। सांसदों को आमंत्रण देने की जिम्मेदारी बीकानेर हाउस स्थित राजस्थान के रेजीडेंट कमिश्नर कार्यालय को दी गई। यहां से भाजपा सांसदों के साथ सभी कांग्रेस सांसदों को भी आमंत्रित कर दिया। इस चूक की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को लगी तो उन्होंने रेजीडेंट कमिश्नर कार्यालय को कांग्रेसी सांसदों को कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना देने के लिए कहा। इस पर रेजीडेंट कमिश्नर कार्यालय ने किसी सांसद को सूचना दी, किसी को नहीं दी। ऐसे में कांग्रेसी सांसद भजनलाल सुबह बीकानेर हाउस भाजपा सांसदों के ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में पहुंच गए।
शिष्टाचार निभाना चाहिए-इंदौरा
श्रीगंगानगर से कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा ने कहा कि सोमवार को बीकानेर हाउस से किसी महिला अधिकारी ने फोन कर मंगलवार सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में आमंत्रित किया। फिर रात को इसे निरस्त करने की सूचना मुझे दी गई। यह सूचना सभी कांग्रेस सांसदों को नहीं मिली। ऐसे में भजनलाल जाटव बीकानेर हाउस भी पहुंचे। इंदौरा ने कहा कि ब्रेकफास्ट का एक बार आमंत्रण दे दिया तो फिर सिर्फ भाजपा सांसदों के लिए निरस्त नहीं करना चाहिए था। मुख्यमंत्री को शिष्टाचार निभाते हुए राजस्थान के सभी भाजपा-कांग्रेस सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट करना चाहिए था। बाद में भाजपा सांसदों से अलग में बैठक कर सकते थे।