नई दिल्ली

एयर इंडिया पर लगा 10 लाख रुपए का जुर्माना, वैध टिकट होने के बावजूद यात्री को विमान में नहीं दिया चढ़ने

DGCA ने मंगलवार को एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, क्योंकि कम्पनी ने यात्रियों के पास फ्लाइट की टिकट होने के बाद भी विमान में चढ़ने से मना कर दिया।

नई दिल्लीJun 14, 2022 / 04:49 pm

Archana Keshri

एयर इंडिया पर लगा 10 लाख रुपए का जुर्माना, वैध टिकट होने के बावजूद यात्री को विमान में नहीं दिया चढ़ने

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने ‘एयर इंडिया’ पर बड़ी कार्रवाई की है। DGCA ने वैध टिकट वाले यात्रियों को बोर्डिंग से इनकार करने और फिर उनके अनिवार्य मुआवजे का भुगतान नहीं करने के लिए एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। DGCA के मुताबिक पहले यात्रियों को वैध टिकट होने के बावजूद फ्लाइट में बोर्डिंग से मना कर दिया गया, साथ ही इसके बदले यात्रियों को उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया।
DGCA ने एक बयान में कहा, एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई थी। DGCA के मुताबिक, “बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली के यात्रियों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया। जिसकी वजह से DGCA की तरफ से एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और व्यक्तिगत सुनवाई भी हुई थी। एविएशन रेगुलेटर के अनुसार, एयर इंडिया के पास हर्जाने को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है, जिसकी वजह से उसकी तरफ से यात्रियों को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया।”
DGCA ने इसे एक गंभीर चिंता का विषय बताते हुए एयरलाइन को सलाह दी है कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए तुरंत सिस्टम लगाए, ऐसा नहीं करने पर DGCA द्वारा आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी यात्री को वैध टिकट होने के बावजूद बोर्डिंग से मना कर दिया जाता है और उसने समय पर हवाई अड्डे पर सूचना दी है, तो DGCA के अनुसार संबंधित एयरलाइन को कुछ नियमों का पालन जरूर करना होगा।
https://twitter.com/PTI_News/status/1536621490661392385?ref_src=twsrc%5Etfw
यह जून में घटी दूसरी घटना है जब किसी एयरलाइंस कंपनी पर DGCA ने जुर्माना लगाया है। इसके पहले 2 जून को ‘विस्तारा’ पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। कंपनी पर सेफ्टी के नियम को तोड़ने का आरोप लगा था। एयरलाइन एविएशन DGCA ने बताया कि जरूरी ट्रेनिंग के बिना ही विस्तारा एयरलाइंस टेक ऑफ और लैंडिंग का क्लीयरैंस ऑफिसर को दे दिया करती थी।

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, 5.1 थी तीव्रता, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं


यह भी पढ़ें

Jharkhand: CBI-ED जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश को हेमंत सोरेन सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Hindi News / New Delhi / एयर इंडिया पर लगा 10 लाख रुपए का जुर्माना, वैध टिकट होने के बावजूद यात्री को विमान में नहीं दिया चढ़ने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.