1 लाख को बनाए 64 लाख रुपए
अदानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक अदानी ग्रीन एनर्जी ने पिछले चार साल में 29.45 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक ने 183% का CAGR रिटर्न दिया। वहीं 6,350% का नार्मल रिटर्न दिया। इसके साथ ही एक साल पहले 1 लाख रुपए निवेश करने वालों के पैसों को अदानी ग्रीन एनर्जी ने 1.70 लाख रुपए बना दिया है। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इसमें 1 लाख रुपए निवेश किया है तो उसका 1 लाख रुपए 4.75 लाख रुपए हो गया है। वहीं 4 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 183% का CAGR रिटर्न देते हुए 1 लाख रुपए को 64 लाख रुपए बना दिया है।
पिछले 6 महीनों में मिला 43% का रिटर्न
अदानी ग्रीन एनर्जी पिछले 6 महीनों में 1330 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक में 43% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पिछले एक साल में यह स्टॉक 1125 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान इसमें 70% की बढ़ोतरी हुई।