‘हुनर हाट’ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कई बड़े नेता 30वें ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन समारोह में कई बड़े नेता भी शामिल हुए। इस समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय अल्प्संख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तराखंड से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड के 3 पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत और डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड से बीजेपी के राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी, उत्तराखंड से बीजेपी के राजयसभा में सांसद नरेश बंसल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा और उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से बीजेपी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह शामिल हुए। इन्होंने जनता को संबोधित करने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया।
क्या है ‘हुनर हाट’? ‘हुनर हाट’ केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा चलाई गई एक पहल है। इसका उद्देश्य भारत के कारीगरों और हुनरकारों को सहायता देते हुए उन्नति का एक मंच प्रदान करना है जहां पर वो अपनी कला, खान-पान और संस्कृति का प्रदर्शन और प्रचार कर सके और इनके माध्यम से धन कमा सके। हुनर हाट के माध्यम से इन लोगों के लिए नए अवसर भी उत्पन्न होते हैं।
वोकल फॉर लोकल का प्रामाणिक प्लेटफॉर्म है ‘हुनर हाट’ पीएम मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ मिशन के लिए ‘हुनर हाट’ एक प्रामाणिक प्लेटफॉर्म है। यहां पर लोकल व्यवसायिओं को व्यवसाय का एक बड़ा मंच मिलता है जो उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है। इससे पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को भी मज़बूती मिलेगी।