शहर में लगातार बारिश के चलते महू रोड पर सड़कांे पर पानी भर गया है। वहीं सड़क के गड्ढ़े भी नजर नहीं आने से हादसे की लगातार आशंका बनी है। वहीं मूलचंद मार्ग का नाला उफान पर आने से बस स्टेंड की छोटी पुलिया डूब गई है और बस स्टेंड परिसर में पानी भर गया है। वहीं नाले के किनारे बस स्टेंड की दुकानों में भी नाले पर अतिक्रमण के चलते पानी भरा है। वहींं वहीं अबेडकर नगर, एकता नगर कॉलोनी में जलभराव की स्थिति है। भूलियावास मंे भी निचले इलाके में पानी भरा है। जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को पानी के रास्ते नहीं जाने को लेकर अलर्ट कर रहें हैं। वहीं मोरवन की पुलिया पर पानी भरने से सिंगोली से आवाजाही का संपर्क टूट गया है। जिसके चलते कोटा को जाने वाले वाहन इस मार्ग से बंद हो गए हैं।
तेजाजी मेले में घुसा बाढ़ का पानी, हजारों का नुकसान
सिंगोली क्षेत्र में तेज मुसलाधार बारिश से शुक्रवार सुबह दस बजे तक जारी रही जो कभी तेज तो कभी धीमी होती रही। मूसलाधार बारिश से पूरे जिले में जनसामान्य के हालात खराब हो गए। लगातार तेज बारिश से सिंगोली का जिले सहित कई गाँवों का सम्पर्क टूट गया। बरसात के कारण सिंगोली की ब्राह्मणी नदी में आयी बाढ़ के कारण नगर परिषद द्वारा आयोजित छरू दिवसीय 8 से 13 सितम्बर तक तेजाजी महाराज का मेला अपने अन्तिम दौर में था कि बरसात के पानी ने सब कुछ बराबर कर दिया। बरसात के कारण नदी में आई बाढ़ से तेजाजी मेला परिसर में लगी दुकानों में 3 से 4 फीट तक बाढ़ का पानी घुस गया जिससे दुकानदारों को हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है। दुकानदारों का सामान निकालते समय कन्हैयालाल जंगम को ***** माता से आए दुकानदार कमलेश रेगर का रुपयों से भरा बैग पानी में तैरता नजर आया जिसे कन्हैयालाल ने कमलेश को सुरक्षित पहुँचाया। नगर परिषद अध्यक्षा सुनिता मेहता ने भी स्वयं पानी में उतरकर सामान निकालने के साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियों को तैनात कर दुकानदारों के समान को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में सहयोग किया।
जिले में अब तक 1351.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1351.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। नीमच में 1350 मिमी मनासा में 1567 मिमी एवं जावद में 1167 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 919.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। नीमच में १२४१ मिमी मनासा में 714 मिमी एवं जावद में 804 मिमी दर्ज की गई थी।
जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वहीं जिन पुलिया पर पानी आ गया है, वहां से वाहनों की आवाजाही बंद करा दी गई है। वहीं आमजन को भी इन पुलिया से नहीं गुजरने की अपील की गई है। अभी तक कोई हताहत की सूचना नहीं है।
– एसएल शाक्य, एसडीएम नीमच।